Samadhan Yatra: पश्चिमी चंपारण से ‘समाधान यात्रा’ की शुरुआत, सीएम नीतीश ने कहा-बजट सत्र के बाद ’देश की यात्रा’ पर निकलेंगे

By एस पी सिन्हा | Published: January 5, 2023 02:49 PM2023-01-05T14:49:03+5:302023-01-05T14:49:56+5:30

Samadhan Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बृहस्पतिवार को पश्चिम चंपारण जिले से अपनी ‘समाधान यात्रा’ की शुरुआत की। वह पांच से 29 जनवरी तक अपनी यात्रा के दौरान सरकारी परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे और लोगों से बातचीत भी करेंगे।

Samadhan Yatra bihar cm nitish kumar 5 jan West Champaran CM Nitish kumar said budget session will go on travel country | Samadhan Yatra: पश्चिमी चंपारण से ‘समाधान यात्रा’ की शुरुआत, सीएम नीतीश ने कहा-बजट सत्र के बाद ’देश की यात्रा’ पर निकलेंगे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार उनकी प्राथमिकता है।

Highlightsविवरण जारी किया और 18 जिलों को शामिल किया गया है।विभिन्न दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार उनकी प्राथमिकता है।

पटनाः बिहार के पश्चिमी चंपारण से अपनी ‘समाधान यात्रा’ की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है बिहार में बजट सत्र के बाद वह ’देश की यात्रा’ पर निकलेंगे। इसके तहत वह दिल्ली के साथ ही अन्य राज्यों में विभिन्न दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

इसका अर्थ साफ है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर वे विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए वे पूरे देश की यात्रा करेंगे। मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने इतने सालों में जो काम बिहार के लिए काम किया है, उसे देखने निकलें हैं।

इस दौरान जो कमियां नजर आयेंगी, उसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा करेंगे और फिर उसे उसे दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठायेंगे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान यह भी बताया कि पहले वे समाधान यात्रा पूरी करेंगे और उसके बाद बजट सत्र भी है। इसके बाद देशव्यापी यात्रा की तैयारी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पहले अपने राज्य का विकास देख रहे हैं। यहां के सारे काम पूरे करेंगे। इसके बाद आगे बढ़ेंगे। इससे पहले दरुआबाड़ी गांव की लड़कियों ने मुख्यमंत्री से स्कूल बनाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि तुरंत इसे देखिए। हमारी पहली प्राथमिकता बच्चों की पढ़ाई है। इन छात्राओं ने कहा कि उनके इलाके में स्कूल काफी दूर है, इसलिए उन्हें पढ़ाई में परेशानी होती है।

इसलिए उनके गांव में ही स्कूल खोली जाये।। उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि वह इस साल दिल्ली में सरकार बदलने के लिए अपनी कोशिश तेज कर देंगे। अब वह विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के लिए वह सभी राज्यों का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा आज से शुरू हो चुकी है। बगहा से दरुआबाड़ी गांव पहुंचे। सरकारी योजनाओं का हाल जाना।

Web Title: Samadhan Yatra bihar cm nitish kumar 5 jan West Champaran CM Nitish kumar said budget session will go on travel country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे