बंटवारे पर किताब से शुरुआत कर रहे विलियम डेलरिम्पल के पुत्र सैम

By भाषा | Published: December 9, 2020 05:18 PM2020-12-09T17:18:33+5:302020-12-09T17:18:33+5:30

Sam, son of William Dalrymple, starting with the book on partition | बंटवारे पर किताब से शुरुआत कर रहे विलियम डेलरिम्पल के पुत्र सैम

बंटवारे पर किताब से शुरुआत कर रहे विलियम डेलरिम्पल के पुत्र सैम

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर इतिहासकार और लेखक विलियम डेलरिम्पल के पुत्र सैम की पहली किताब 2022 में आएगी जो एशिया के मुख्य पांच विभाजनों पर आधारित है। सैम इस किताब में भारतीय स्वतंत्रता का नए सिरे से आकलन भी प्रस्तुत करेंगे।

हार्परकॉलिंस इंडिया के साथ पहले से ही जुड़े विलियम कोलिंस प्रकाशन की निदेशक एराबेला पाइक ने डेविड गॉडविन से सैम डेलरिम्पल की किताब के प्रकाशन अधिकार खरीदे लिए हैं।

प्रकाशकों ने कहा, 'फाइव पार्टीशन्स: द मेकिंग ऑफ मॉडर्न एशिया' एशिया के इतिहास के लिए एक महत्वपूर्ण सुधारात्मक आकलन और वर्तमान समस्याओं के मूल कारणों का विश्लेषण है।

सैम ने इस किताब में बंटवारे के पीड़ितों के मूल संस्मरणों को शामिल किया है। इस किताब में बर्मा का विभाजन, भारत-पाकिस्तान विभाजन, भारतीय रियासतों का विभाजन, अरब विभाजन और पाकिस्तान के विभाजन को शामिल किया गया है।

पाइक ने कहा,“सैम डेलरिम्पल एशिया में ब्रिटिश उपनिवेश को लेकर एक नया दृष्टिकोण पेश करने जा रहे हैं।”

सैम के अनुसार, दिल्ली में पले-होने और ऑक्सफोर्ड में दक्षिण एशियाई भाषाओं के अध्ययन से विभाजन को लेकर एक बेहतर सोच विकसित हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sam, son of William Dalrymple, starting with the book on partition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे