विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर सलमान खुर्शीद ने लेकर किया ऐसा ट्वीट, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

By भाषा | Updated: March 4, 2019 00:49 IST2019-03-04T00:49:06+5:302019-03-04T00:49:06+5:30

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान को 2004 में फ्लाइंग बैज मिला और उन्होंने संप्रग सरकार के दौरान फाइटर पायलट के रूप में प्रशिक्षण लिया।

Salman Khurshid tweeted about wing commander, angry people fired on social media | विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर सलमान खुर्शीद ने लेकर किया ऐसा ट्वीट, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर सलमान खुर्शीद ने लेकर किया ऐसा ट्वीट, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के उस बयान की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है जिसमें उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान को 2004 में फ्लाइंग बैज मिला और उन्होंने संप्रग सरकार के दौरान फाइटर पायलट के रूप में प्रशिक्षण लिया।

खुर्शीद ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘शत्रु की आक्रामकता के सामने भारतीय प्रतिरोध के चेहरे विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को बहुत-बहुत बधाई। मुश्किल परिस्थिति के समय उन्होंने शानदान संतुलन और आत्मविश्वास दिखाया। हमें इस बात पर गर्व है कि वह 2004 में वायुसेना में शामिल हुए और संप्रग के दौरान एक फाइटर पायलट बने।’’ 


‘‘श्रेय लेने’’ के लिए सोशल मीडिया पर आलोचना झेलने के बाद खुर्शीद ने रविवार को कहा कि उन्होंने ‘‘सिर्फ सच कहा।’’ 


उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने कहा था कि वह हमारे कार्यकाल में भारतीय वायु सेना में शामिल हुए। मैंने सिर्फ सच बोला।’’ 

Web Title: Salman Khurshid tweeted about wing commander, angry people fired on social media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे