पलामू में सेल्समैन को गोली मारी

By भाषा | Updated: November 3, 2021 20:16 IST2021-11-03T20:16:15+5:302021-11-03T20:16:15+5:30

Salesman shot in Palamu | पलामू में सेल्समैन को गोली मारी

पलामू में सेल्समैन को गोली मारी

मेदिनीनगर (झारखंड), तीन नवंबर पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के महाबीर मोड़ के पास बुधवार को बाइक सवार बदमाशों ने पतंजलि कंपनी के सेल्समैन को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उक्त कंपनी के सेल्समैन संतोष चन्द्रवंशी (32) को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी। उन्होंने बताया कि कर्मचारी को इलाज के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

लेस्लीगंज के थानेदार गौतम कुमार राय ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन जारी है।

उन्होंने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि घटना आपसी रंजिश का परिणाम है या लूट की कोशिश का।

राय ने बताया कि कर्मचारी की स्थिति सामान्य होने पर उससे पूछताछ के बाद ही घटना की वजह साफ हो सकेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Salesman shot in Palamu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे