वेतन घोटाले में शामिल कर्मचारियों को लेकर रेलवे बोर्ड ने उठाया ये बड़ा कदम

By भाषा | Updated: May 24, 2018 20:28 IST2018-05-24T20:28:35+5:302018-05-24T20:28:35+5:30

रेलवे के उत्तरी जोन के दिल्ली संभाग में केवल कागज पर चल रहे कर्मचारियों के वितरण और बिलों के भुगतान से संबद्ध धोखाधड़ी के बड़े मामले का खुलासा हुआ है।

Salary scam Railway Board directs departments to transfer, suspend staffers | वेतन घोटाले में शामिल कर्मचारियों को लेकर रेलवे बोर्ड ने उठाया ये बड़ा कदम

वेतन घोटाले में शामिल कर्मचारियों को लेकर रेलवे बोर्ड ने उठाया ये बड़ा कदम

नई दिल्ली, 24 मईः रेलवे बोर्ड ने वेतन वितरण में घोटाले के मद्देनजर विभिन्न जोन के रेलवे सतर्कता विभागों से अनियमितताओं में शामिल कर्मचारियों को तत्काल निलंबित या तबादला करने के लिये कदम उठाने को कहा है। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया, 'तत्काल कार्रवाई से यह संदेश जाएगा कि प्रशासन भ्रष्टाचार के मामलों को सख्ती से निपटेगा।' 

उल्लेखनीय है कि रेलवे के उत्तरी जोन के दिल्ली संभाग में केवल कागज पर चल रहे कर्मचारियों के वितरण और बिलों के भुगतान से संबद्ध धोखाधड़ी के बड़े मामले का खुलासा हुआ है। कागजों पर चल रहे कर्मचारियों के वेतन बनाये जा रहे थे। साथ ही वैसे कर्मचारियों को यात्रा भत्ता , काम के घंटे से अधिक देर तक कार्य करने का भत्ता (ओटीए), रात में काम करने का भत्ता तथा बकाये का भुगतान कई साल से किया जा रहा था। 

प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार इससे सरकारी खजाने पर 1.5 करोड़ रुपये का बोझ आया। पत्र में कहा गया है, 'जोनल रेलवे ने हाल ही में दो मामलों का पता लगाया जहां ऐसे कर्मचारियों को वेतन दिये जा रहे थे, जो थे ही नहीं... शामिल कर्मचारियों का तत्काल निलंबन या तबादले से साक्ष्यों से छेड़छाड़ नहीं हो पाएगा। यह कदम तत्काल उठाया जाना चाहिए।'

इसमें कहा गया है कि वैसे मामलों में सतर्कता विभाग की आगे की जांच का इंतजार किये बिना धोखाधड़ी को लेकर आरोपपत्र संबंधित विभाग को जारी करना चाहिए जहां अनियमितता का पता साफ चलता हो। 

पत्र के अनुसार जहां भी भ्रष्टाचार के मामलों को आगे की जांच के लिये सतर्कता विभाग को सौंपा जाता है , जांच 15 दिन के भीतर पूरी होनी चाहिए। 

Web Title: Salary scam Railway Board directs departments to transfer, suspend staffers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे