लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेशः अवैध उत्खनन को लेकर मंत्री गोविंद सिंह पर सज्जन ने बोला हमला, कहा- अधिकारी मेरी नहीं सुनते तो मैं दे देता इस्तीफा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 29, 2019 06:11 IST

लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मध्यप्रदेश में चल रहे अवैध उत्खनन को लेकर राज्य के सहकारिता मंत्री डा. गोविंद सिंह पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अवैध उत्खनन रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है और यदि डाक्टर गोविंद सिंह अवैध उत्खनन होने की बात कर रहे हैं तो उन्हें खुद जाकर दतिया भिंड मुरैना में अवैध उत्खनन रोकना चाहिए. 

Open in App
ठळक मुद्देप्रदेश में अवैध उत्खनन को लेकर दो मंत्री आमने-सामने हो गए हैं.मीडिया से चर्चा करते हुए वर्मा ने कहा कि गोविंद सिंह सबसे वरिष्ठ मंत्री हैं, इसलिए उनकी चिंता जायज है और वरिष्ठ होने के नाते ही उन्हें अपने जिले से अवैध उत्खनन खत्म करने की शुरूआत करनी चाहिए.

प्रदेश में अवैध उत्खनन को लेकर दो मंत्री आमने-सामने हो गए हैं. दिग्विजय सिंह समर्थक मंत्री डा. गोविंद सिंह द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर अवैध उत्खनन पर रोक लगाने की मांग करने के बाद अब कमलनाथ समर्थक मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने डा. सिंह पर हमला बोला है. इतना ही नहीं सज्जन सिंह वर्मा ने यहां तक कह दिया कि अगर अधिकारी मेरी नहीं सुने तो मैं पद से इस्तीफा दे देता.

लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मध्यप्रदेश में चल रहे अवैध उत्खनन को लेकर राज्य के सहकारिता मंत्री डा. गोविंद सिंह पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अवैध उत्खनन रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है और यदि डाक्टर गोविंद सिंह अवैध उत्खनन होने की बात कर रहे हैं तो उन्हें खुद जाकर दतिया भिंड मुरैना में अवैध उत्खनन रोकना चाहिए. 

मीडिया से चर्चा करते हुए वर्मा ने कहा कि गोविंद सिंह सबसे वरिष्ठ मंत्री हैं, इसलिए उनकी चिंता जायज है और वरिष्ठ होने के नाते ही उन्हें अपने जिले से अवैध उत्खनन खत्म करने की शुरूआत करनी चाहिए. वर्मा ने कहा कि गोविंद सिंह इतने बड़े कद्दावर मंत्री हैं और अधिकारियों की इतनी मजाल कैसे हो गई कि उनकी न सुने. 

सज्जन ने कहा कि यदि अधिकारी मेरी ना सुने तो मैं तुरंत मंत्री पद से इस्तीफा दे देता. वर्मा द्वारा डा. गोविंद सिंह को लेकर दिए इस बयान के बाद राजनीतिक हल्कों में हलचल तेज हो गई है. वर्मा का यह बयान डा. गोविंद सिंह पर कटाक्ष किए जाने वाला माना जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस सचिव सुनील तिवारी ने मंगलवार को गोविंद सिंह पर अवैध खनन को लेकर बड़ा आरोप लगाया था. कांग्रेस सचिव के मुताबिक अवैध खनन के नाम पर थानों में जमकर उगाही की जा रही है. 

सुनील तिवारी ने मंत्री के कार्यक्षेत्र में हो रहे इस अवैध कारोबार पर लगाम लगाने की सलाह दी थी. साथ ही ये नसीहत भी दी थी कि अगर वो इस अवैध खेल को रोकने में नाकाम हो रहे हैं तो अपने पद से इस्तीफा दे दें. 

वहीं डा. गोविंद सिंह ने पिछले दिनों न केवल अवैध खनन को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा था बल्कि चंबल क्षेत्र के आईजी पर रेत उत्खनन में लिप्त होने के आरोप तक लगा दिए थे.इसके पहले सांसद विवेक तन्खा ने भी इस मामले को लेकर कमलनाथ सरकार पर हमला बोला था.

कम्प्यूटर बाबा ने किया खंडन

प्रदेश में अवैध उत्खनन को लेकर सहकारिता मंत्री डा. गोविंद सिंह के बयान को लेकर नदी-न्यास के अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा ने नकारा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध उत्खनन नहीं हो रहा है. बाबा ने कहा कि डा. सिंह ने ग्वालियर-चंबल को लेकर जो बात कही, उसके आधार पर यह नहीं मान लिया जाना चाहिए कि अवैध उत्खनन पूरे प्रदेश में हो रहा है. उन्होंने कहा कि मंत्री द्वारा ग्वालियर-चंबल में उत्खनन का मामला उठाया गया वे खुद वहां जाकर देखेंगे कि क्या स्थिति है.

टॅग्स :कमलनाथमध्य प्रदेशकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें