साहित्य अकादमी ने नेपाली, ओड़िया, मलयालम एवं राजस्थानी भाषा के लिए वर्ष 2020 के पुरस्कारों की घोषणा की

By भाषा | Updated: August 26, 2021 19:44 IST2021-08-26T19:44:57+5:302021-08-26T19:44:57+5:30

Sahitya Akademi announces awards for the year 2020 for Nepali, Oriya, Malayalam and Rajasthani languages | साहित्य अकादमी ने नेपाली, ओड़िया, मलयालम एवं राजस्थानी भाषा के लिए वर्ष 2020 के पुरस्कारों की घोषणा की

साहित्य अकादमी ने नेपाली, ओड़िया, मलयालम एवं राजस्थानी भाषा के लिए वर्ष 2020 के पुरस्कारों की घोषणा की

साहित्य अकादमी ने नेपाली, ओड़िया, मलयालम एवं राजस्थानी भाषा के रचनाकारों के लिए वर्ष 2020 के प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कारों की घोषणा की। अकादमी ने एक बयान में बताया कि साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. चद्रशेखर कंबार ने नेपाली, ओड़िया, मलयालम एवं राजस्थानी भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 को अपनी स्वीकृति प्रदान की है।” उसमें बताया गया है कि नेपाली के प्रख्यात लेखक शंकर देव ढकाल को उनकी कृति ‘किरायाको कोख’ के लिए और राजस्थानी के प्रख्यात लेखक भंवरसिंह सामौर को उनकी कृति ‘संस्कृति री सनातन दीठ’ के लिए पुरस्कृत किया गया है। बयान के मुताबिक, मलयालयम भाषा में नाटककार, उपन्यासकार तथा कवि ओमचेरी एन.एन. पिल्लई को उनकी कृति ‘आकस्मिकम् ओरम्मक्कुरिप्पुकल’ के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। अकादमी ने बताया कि ओड़िया भाषा में लेखिका तथा कवयित्री यशोधारा मिश्र को उनकी कृति ‘समुद्रकूल घर’ के लिए साहित्या अकादमी पुरस्कार दिया जाएगा। बयान के मुताबिक, पुस्तकों का चयन निर्धारित नियमों और प्रक्रिया के अनुसार त्रिसदस्यीय जूरी द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर किया गया हैइन चार भाषाओं के पुरस्कारों का ऐलान पहले नहीं किया जा सका था। इस साल मार्च में अकादमी ने हिंदी में कविता संग्रह के लिए अनामिका और कन्नड़ में महाकाव्य लिखने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली समेत 20 भारतीय भाषाओं के लेखकों को वर्ष 2020 का प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा की थी। अकादमी हर साल 24 भाषाओं के रचनाकारों को साहित्य अकादमी पुरस्कारों से नवाज़ती है।पुरस्कार विजेताओं को बाद में आयोजित होने वाले एक विशेष समारोह में पुरस्कार के रूप में एक उत्कीर्ण ताम्रफलक तथा एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sahitya Akademi announces awards for the year 2020 for Nepali, Oriya, Malayalam and Rajasthani languages

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे