अत्याचार, अधर्म के विरूद्ध संघर्ष करने के लिए ‘साहिबजादा दिवस’ सदैव प्रेरणा देता रहेगा : योगी
By भाषा | Updated: December 27, 2021 11:09 IST2021-12-27T11:09:17+5:302021-12-27T11:09:17+5:30

अत्याचार, अधर्म के विरूद्ध संघर्ष करने के लिए ‘साहिबजादा दिवस’ सदैव प्रेरणा देता रहेगा : योगी
लखनऊ, 27 दिसंबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में ‘साहिबजादा दिवस’ में हिस्सा लिया और गुरुद्वारे पहुंचकर मत्था टेका। योगी ने गुरु गोविंद सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि अत्याचार और अधर्म के विरूद्ध संघर्ष करने के लिए 'साहिबजादा दिवस' सदैव प्रेरणा देता रहेगा।
सोमवार को मुख्यमंत्री के पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास में गुरु गोविंद सिंह के चार पुत्रों एवं माता गुजरी की शहादत को समर्पित ‘साहिबजादा दिवस’ का आयोजन किया गया। सिख समाज के धर्म गुरुओं के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस आयोजन में शामिल हुए। राज्य के मंत्री बलदेव सिंह औलख ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि योगी जी से पहले किसी मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास में कभी ‘कीर्तन’ और ‘लंगर’ का आयोजन नहीं किया।
इससे पहले योगी ने गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका। योगी ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘देश, धर्म और मानवता के लिए बलिदान देने वाले साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों एवं माता गुजरी जी के बलिदान को समर्पित ‘साहिबजादा दिवस’ पर उन्हें कोटिशः नमन। अत्याचार और अधर्म के विरूद्ध संघर्ष करने के लिए 'साहिबजादा दिवस' सदैव प्रेरणा देता रहेगा।’’
मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश सिंह समेत कई प्रमुख लोग शामिल हुए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।