सहारनुपर: सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत
By भाषा | Updated: October 13, 2021 00:30 IST2021-10-13T00:30:03+5:302021-10-13T00:30:03+5:30

सहारनुपर: सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत
सहारनपुर, 12 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना जनकपुरी अंतर्गत एक ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, हादसे के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस अधीक्षक, देहात अतुल शर्मा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी मलूक निवासी बबलू अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था। इसी दौरान जब वह रिमाउंड डिपो के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसकी बाइक मे टक्कर मार दी।
शर्मा ने बताया कि बबलू को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।