सहारनपुर : नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, आरोपी युवक फरार

By भाषा | Updated: November 17, 2020 22:54 IST2020-11-17T22:54:02+5:302020-11-17T22:54:02+5:30

Saharanpur: Accused of raping a minor, accused youth absconding | सहारनपुर : नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, आरोपी युवक फरार

सहारनपुर : नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, आरोपी युवक फरार

सहारनपुर,17 नवंबर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना नकुड के अन्तर्गत एक पिता ने गांव के ही एक युवक पर अपनी बेटी से बलात्कार का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी युवक की तलाश कर रही है।

पुलिस अधीक्षक (देहात) अशोक कुमार मीणा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कस्बा नकुड के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग बेटी मंगलवार को घर के पास की दूकान पर सामान खरीदने गई थी तभी मोहल्ले का ही एक युवक उसे बहला-फुसला कर अपने घर ले गया और उससे कथित दुष्कर्म किया।

मीणा ने शिकायत के हवाले से बताया कि किशोरी ने परिजनो को घटना की जानकारी दी जिस पर पिता ने उक्त आरोपी को नामजद करते हुए तहरीर दी।

उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने किशोरी को चिकित्सा परीक्षण के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया है जबकि आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Saharanpur: Accused of raping a minor, accused youth absconding

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे