शिअद ने सिंघू बॉर्डर पर स्वतंत्र पत्रकार की गिरफ्तारी की निंदा की
By भाषा | Updated: February 1, 2021 00:01 IST2021-02-01T00:01:48+5:302021-02-01T00:01:48+5:30

शिअद ने सिंघू बॉर्डर पर स्वतंत्र पत्रकार की गिरफ्तारी की निंदा की
चंडीगढ़, 31 जनवरी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने सिंघू बॉर्डर पर एक स्वतंत्र पत्रकार की गिरफ्तारी की रविवार को निंदा की और आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार प्रेस की स्वतंत्रता को कुचलकर तानाशाही रवैया अपना रही है।
अधिकारियों ने बताया कि मनदीप पुनिया को सिंघू बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने एक बयान में कहा, "सभी अच्छे लोकतंत्र मीडिया को निडर होकर रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। कई पत्रकारों ने जारी 'किसान आंदोलन' के दौरान ऐसा किया और दमनकारी कृत्यों के पीछे का सच सामने लाया। यह चौंकाने वाला है कि मामले में न्याय सुनिश्चित करने के बजाय, दिल्ली पुलिस ने पत्रकार मनदीप पुनिया को गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने इस घटना को कवर किया और उन्हें जेल में बंद कर दिया गया।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ‘‘प्रेस की स्वतंत्रता को कुचलकर तानाशाही रवैया अपना रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।