आतंकवादी संबंधों के आधार पर कर्मचारियों को बर्खास्त करने से समस्या और बढ़ेगी : फारूक

By भाषा | Updated: September 28, 2021 18:24 IST2021-09-28T18:24:24+5:302021-09-28T18:24:24+5:30

Sacking employees on grounds of terrorist links will only aggravate the problem: Farooq | आतंकवादी संबंधों के आधार पर कर्मचारियों को बर्खास्त करने से समस्या और बढ़ेगी : फारूक

आतंकवादी संबंधों के आधार पर कर्मचारियों को बर्खास्त करने से समस्या और बढ़ेगी : फारूक

श्रीनगर, 28 सितंबर नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को सरकार को चेतावनी दी कि आतंकवादियों से संबंध के आधार पर कर्मचारियों को बर्खास्त करने से और समस्याएं पैदा होंगी।

अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार को इसे रोकना चाहिए। आतंकवाद कम नहीं होगा, यह बढ़ेगा और उनके लिए (सरकार) और समस्याएं पैदा होंगी।’’

वह सरकारी कर्मचारियों को आतंकवादियों से संबंध और अलगाववाद सहित विभिन्न आधार पर बर्खास्त करने से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से संबंध रखने के आरोप में 22 सितंबर को दो पुलिसकर्मियों सहित छह सरकारी कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।

यह पूछने पर तय प्रक्रिया का पालन किए बगैर नियुक्त किए गए कर्मचारियों की बर्खास्तगी के बारे में उनका क्या कहना है तो जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने लोगों को नौकरियां दी थीं ताकि वे आजीविका चला सकें।

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि हमने पैसे लिए थे या भ्रष्टाचार (भर्ती में) था। हमने लोगों को नौकरियां दीं ताकि वे आजीविका चला सकें। अब अगर वे उन्हें बर्खास्त कर रहे हैं तो उनके बच्चे क्या करेंगे? वे रोजाना की जरूरतों को कैसे पूरी कर सकेंगे?’’

एक सवाल के जवाब में श्रीनगर से लोकसभा सदस्य ने कहा कि जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग की अगली बैठक के बारे में उन्हें पता नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sacking employees on grounds of terrorist links will only aggravate the problem: Farooq

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे