'कुर्सियों पर ऐसे लोग बैठे हैं, जो किसी को आगे नहीं आने देना चाहते', सचिन पायलट का गहलोत पर इशारों में निशाना

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 6, 2023 07:28 PM2023-05-06T19:28:47+5:302023-05-06T19:30:23+5:30

बाड़मेर में कार्यक्रम के दौरान सीएम गहलोत के मंत्रिमंडल के 4 मंत्री और 12 विधायक पायलट के साथ मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में 4 मंत्रियों और 12 विधायकों के जमावड़े को शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है।

Sachin Pilot targets Ashok Gehlot in in Barmer Rajasthan | 'कुर्सियों पर ऐसे लोग बैठे हैं, जो किसी को आगे नहीं आने देना चाहते', सचिन पायलट का गहलोत पर इशारों में निशाना

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (फाइल फोटो)

Highlightsसचिन पायलट का गहलोत पर इशारों में निशानाकहा- कुर्सियों पर ऐसे लोग बैठे हैं, जो किसी को आगे नहीं आने देना चाहतेराजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर में एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे पायलट

जयपुर: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच की अदावत किसी से छुपी नहीं है। दोनों को जब भी मौका मिलता है एक दूसरे पर निशाना साधने से नहीं चूकते। सचिन पायलट ने राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर में एक कार्यक्रम के दौरान ऐसा ही किया। 

कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी के बेटे की याद में बनाए गए वीरेंद्र धाम हाईटेक हॉस्टल का लोकार्पण और प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा, "गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़ना चाहते हैं, नौकरी करना चाहते हैं। इस सपने को पूरा करने के लिए उनके मां-बाप क्या कुछ नहीं करते। सब कुछ करने के बाद परीक्षा के दौरान पेपर लीक हो जाता है और कैंसिल हो जाता है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं होती, इसलिए ऐसा लगातार हो रहा है। क्योंकि हमारे आपके बीच से निकलने वाला बच्चा उन कुर्सियों तक नहीं पहुंचा है। उन कुर्सियों पर ऐसे लोग बैठे हैं, जो किसी को आगे नहीं आने देना चाहते।"

सचिन पायलट ने आगे कहा, "हमें अपने अधिकारों के लिए लड़ना है। देश की उन तमाम कुर्सियों तक पहुंचना है, जहां पर बैठकर लोग इस तरह के फैसले करते हैं। तभी हम हमारे लोगों का विकास कर पाएंगे। हमको अपने अधिकार लेने के लिए कितना संघर्ष करना पड़ता है। कहीं दो 2 तो कहीं 4 परसेंट. कई जगह 8% में फंसा कर रख दिया है। गांव का गरीब किसान का बेटा पढ़ाई करके आगे बढ़ता है।"

इस दौरान सचिन पायलट ने अपनी ताकत भी दिखाई। बाड़मेर में कार्यक्रम के दौरान सीएम गहलोत के मंत्रिमंडल के 4 मंत्री और 12 विधायक पायलट के साथ मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में 4 मंत्रियों और 12 विधायकों के जमावड़े को शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान बाड़मेर के पूर्व सांसद व बीजेपी के नेता कर्नल सोनाराम चौधरी भी पायलट के साथ मंच पर मौजूद थे। इसके बाद राज्य में नए सियासी समीकरण उभरने की उम्मीद भी जताई जा रही है।

Web Title: Sachin Pilot targets Ashok Gehlot in in Barmer Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे