राजस्थान: सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ सचिन पायलट का अनशन आज, कांग्रेस ने कहा- ऐसा कुछ भी करना है पार्टी विरोधी काम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 11, 2023 07:14 AM2023-04-11T07:14:20+5:302023-04-11T07:30:19+5:30

इससे पहले इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा था कि "जब हमारी सरकार बनी थी तब भ्रष्टाचार को लेकर हमने मिलकर कई बातें कहीं थी लेकिन अब तक यह काम नहीं हुए हैं। इसे देखते हुए मैं 11 अप्रैल को शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन करेंगे। यह अनशन उन बातों को रखने और उन्हें करने लिए किया जा रहा है जो अब तक हमारी सरकार द्वारा नहीं हुईं।"

Sachin Pilot fast against CM Ashok Gehlot today Rajasthan Congress said doing anything like this is anti-party work | राजस्थान: सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ सचिन पायलट का अनशन आज, कांग्रेस ने कहा- ऐसा कुछ भी करना है पार्टी विरोधी काम

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsअपने ही सरकार के खिलाफ सचिन पायलट आज अनशन करने वाले है। इस बीच मामले में कांग्रेस का भी जवाब है और पार्टी ने गलत बताया है। कांग्रेस ने कहा है कि अनशन न करके किसी भी मुद्दे को पार्टी के मंच से उठाना सही तरीका है।

नई दिल्ली: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के प्रस्तावित धरने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि उसकी मौजूदा सरकार के खिलाफ ऐसे किसी भी विरोध प्रदर्शन को पार्टी विरोधी गतिविधि माना जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि पायलट ने राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ एक नया मोर्चा खोलते हुए रविवार को कहा था कि वह राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में कथित तौर पर हुए ‘भ्रष्टाचार’ पर कार्रवाई की मांग को लेकर 11 अप्रैल को जयपुर में शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन करेंगे। 

कांग्रेस ने पायलट से की है बात

कांग्रेस के राजस्थान मामलों के प्रभारी महासचिव सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि उन्होंने पायलट से बात की है और उनसे अपनी ही सरकार के खिलाफ जनता के बीच जाने के बजाय पार्टी के मंच पर मुद्दों को उठाने के लिए कहा है। रंधावा ने कहा, ‘‘मैंने निजी तौर पर सचिन पायलट को फोन किया और उनसे इस तरह जनता के बीच जाने के बजाय पार्टी के मंचों पर ऐसे मामले उठाने को कहा है।’’ 

उन्होंने कहा कि ऐसी किसी कार्रवाई या अनशन का औचित्य नहीं है और सभी मामले पार्टी के मंच पर उठाए जाने चाहिए, न कि इस तरह सार्वजनिक रूप से। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा कोई भी कदम पार्टी विरोधी गतिविधि माना जाएगा।’’ 

इससे पहले पायलट ने क्या कहा था

इससे पहले पायलट ने एक प्रेस कांफेरेंस कर उन्होंने बताया था कि किस तरीके से उनकी पार्टी राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में कथित तौर पर हुए ‘भ्रष्टाचार’ पर कार्रवाई नहीं कर रही है। अपनी ही सरकार द्वारा ‘भ्रष्टाचार’ पर कोई कार्रावाई न करने को लेकर पायलट ने अनशन करने की बात कही थी। 

इस पर बोलते हुए पायलट ने कहा था कि "जब हमारी सरकार बनी थी तब भ्रष्टाचार को लेकर हमने मिलकर कई बातें कहीं थी लेकिन अब तक यह काम नहीं हुए हैं। इसे देखते हुए मैं 11 अप्रैल को शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन करेंगे। यह अनशन उन बातों को रखने और उन्हें करने लिए किया जा रहा है जो अब तक हमारी सरकार द्वारा नहीं हुईं।"
 

Web Title: Sachin Pilot fast against CM Ashok Gehlot today Rajasthan Congress said doing anything like this is anti-party work

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे