पुलिस प्रोटेक्शन में सबरीमाला मंदिर जा रहीं दो महिलाओं का श्रद्धालुओं ने रास्ता रोका, तनाव जारी

By भाषा | Published: December 24, 2018 11:39 AM2018-12-24T11:39:33+5:302018-12-24T11:39:33+5:30

मल्लपुरम की बिन्दु और कोझिकोड की दुर्गा पुलिस के भारी सुरक्षा के बीच मंदिर की ओर बढ़ रही हैं।  बिन्दु ने संवाददाताओं से कहा, “हम यहां भगवान अयप्पा के ‘दर्शन’ करने आए हैं। उच्चतम न्यायालय के आदेश को लागू किया जाना चाहिए और उम्मीद है कि पुलिस हमें सुरक्षा मुहैया कराएगी।” 

sabrimala templeTwo women devotees Pampa base camp stopped by protesters | पुलिस प्रोटेक्शन में सबरीमाला मंदिर जा रहीं दो महिलाओं का श्रद्धालुओं ने रास्ता रोका, तनाव जारी

फोटो साभार-एएनआई

रजस्वला आयु वर्ग की दो महिलाओं ने श्रद्धालुओं के कड़े विरोध के बावजूद सोमवार तड़के सबरीमला मंदिर पहुंचने के लिए चढ़ाई शुरू कर दी। 

रविवार को सबरीमला में बेहद नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला जब हजारों श्रद्धालुओं ने पुलिस की सुरक्षा में मंदिर की ओर बढ़ रहीं 50 वर्ष से कम आयु की 11 महिलाओं के एक समूह का रास्ता रोक दिया था।

मल्लपुरम की बिन्दु और कोझिकोड की दुर्गा पुलिस के भारी सुरक्षा के बीच मंदिर की ओर बढ़ रही हैं।  बिन्दु ने संवाददाताओं से कहा, “हम यहां भगवान अयप्पा के ‘दर्शन’ करने आए हैं। उच्चतम न्यायालय के आदेश को लागू किया जाना चाहिए और उम्मीद है कि पुलिस हमें सुरक्षा मुहैया कराएगी।” 

सभी आयु वर्ग की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की इजाजत देने वाले 28 सितंबर के फैसले को लेकर केरल में श्रद्धालुओं एवं भाजपा ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया है। वार्षिक तीर्थयात्रा का पहला चरण अगले तीन दिनों में खत्म होने वाला है और हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए यहां एकत्रित हुए हैं। 

बिन्दु और दुर्गा पुलिस की सुरक्षा में सनिधानम से एक किलोमीटर दूर मराकूटम पहुंच गई हैं। वे अपने साथ और पुलिसकर्मियों के आने का इंतजार कर रही हैं।  इन महिलाओं को इससे पहले श्रद्धालुओं ने सबरीमला के रास्ते में पड़ने वाले अप्पाचीमेदु में रोक दिया था जिन्हें बाद में पुलिस ने हटा दिया। 

भाजपा ने इन महिलाओं के घर के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। 

Web Title: sabrimala templeTwo women devotees Pampa base camp stopped by protesters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे