सबरीमला : श्रद्धालुओं के बाद अब दुकानदारों के लिए कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

By भाषा | Updated: November 24, 2020 18:33 IST2020-11-24T18:33:55+5:302020-11-24T18:33:55+5:30

Sabarimala: Kovid-19 negative report mandatory for shopkeepers after devotees | सबरीमला : श्रद्धालुओं के बाद अब दुकानदारों के लिए कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

सबरीमला : श्रद्धालुओं के बाद अब दुकानदारों के लिए कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

सबरीमला (केरल), 24 नवंबर भगवान अय्यप्पा स्वामी के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के बाद अब केरल के सबरीमला मंदिर परिसर में अस्थाई दुकान लगाने वाले सभी दुकानदारों के लिए कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया गया है।

अय्यप्पा स्वामी मंदिर में वार्षिक तीर्थ के दौरान सोमवार को एक उच्चस्तरीय समिति ने सभी तैयारियों की जायजा लिया और इस संबंध में फैसला किया।

अवर जिला मजिस्ट्रेट अरुण के. विजयन और पुलिस के विशेष अधिकारी बी. कृष्णकुमार की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में यह बात सामने आयी कि कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए वार्षिक तीर्थ की तैयारियां एकदम सही चल रही हैं और मंदिर आने वाले दिनों में अधिक संख्या में श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए तैयार होगा।

बैठक में लिए गए तमाम महत्वपूर्ण फैसलों के अलावा समिति ने सन्नीधानम (मंदिर परिसर) और तीर्थ परिसर के संबंध में कोविड-19 के कड़े दिशा-निर्देश तय किए।

बैठक के बाद त्रावणकोर देवस्व ओम बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल समिति ने दिशा-निर्देशों में विस्तार किया है। श्रद्धालुओं के अलावा ड्यूटी पर तैनात अधिकारी/पदाधिकारी भी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। मंदिर परिसर, तीर्थ परिसर और आसपास के क्षेत्रों में दो गज की दूरी का पालन अनिवार्य होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘सबरीमला में स्थित अस्थाई दुकानों के कर्मचारियों को भी कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी। दुकानों के संक्रमण मुक्त किए जाने का प्रमाणपत्र भी देना होगा।’’

सबरीमला का दो महीने की अवधि वाला वार्षिक तीर्थ 16 नवंबर से शुरू हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sabarimala: Kovid-19 negative report mandatory for shopkeepers after devotees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे