रूस के संसदीय चुनाव पूरी तरह कानून के दायरे में संपन्न हुए:रूसी दूतावास

By भाषा | Updated: September 25, 2021 22:07 IST2021-09-25T22:07:22+5:302021-09-25T22:07:22+5:30

Russia's parliamentary elections were held in full compliance with the law: Russian Embassy | रूस के संसदीय चुनाव पूरी तरह कानून के दायरे में संपन्न हुए:रूसी दूतावास

रूस के संसदीय चुनाव पूरी तरह कानून के दायरे में संपन्न हुए:रूसी दूतावास

नयी दिल्ली, 25 सितंबर भारत में रूसी दूतावास ने शनिवार को कहा कि पिछले सप्ताह रूस में हुए संसदीय चुनाव देश के कानून और अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के पूर्ण अनुपालन में संपन्न हुए।

दूतावास ने चुनाव को लेकर एक बयान जारी किया, जिसमें उसने कहा कि भारत में कुछ मीडिया रिपोर्ट में रूस के चुनाव की आलोचना की गई है, जिनमें से ज्यादातर में पश्चिमी सूत्रों का हवाला दिया गया है।

दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा, ''हम समझते हैं कि ऐसी मीडिया रिपोर्ट भारत के आधिकारिक रुख को नहीं दर्शाती हैं। हमने देखा है कि हमारे सभी भारतीय मित्रों और भागीदारों ने किस तरह सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की है।''

उन्होंने कहा, '' इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमारे चुनाव रूसी और अंतरराष्ट्रीय कानून के प्रावधानों के पूर्ण अनुपालन में हुए। वैसे, यह साबित करने के लिए वहां भारत सहित 59 देशों के 249 अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक और 10 अंतरराष्ट्रीय संगठन मौजूद थे। आज यह स्पष्ट है कि हमारे आलोचक रूसी चुनावी प्रणाली को बदनाम करने में विफल रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Russia's parliamentary elections were held in full compliance with the law: Russian Embassy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे