Russia-Ukraine crisis: यूक्रेन में पढ़ रहे केरल के 2 हजार से ज्यादा छात्र, सीएम पिनाराई विजयन ने विदेश मंत्री से किया ये अनुरोध

By मनाली रस्तोगी | Published: February 24, 2022 03:02 PM2022-02-24T15:02:57+5:302022-02-24T15:14:00+5:30

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा गुरुवार को यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई का ऐलान करने के बाद क्षेत्र में जंग शुरू हो चुकी है। इस बीच भारत वहां मौजूद छात्रों और अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के प्रयास में जुटा हुआ है। इसी क्रम में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने यूक्रेन संकट को देखते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है।

Russia-Ukraine crisis Pinarayi Vijayan writes to S Jaishankar to ensure the safety of 2320 students from Kerala In Ukraine | Russia-Ukraine crisis: यूक्रेन में पढ़ रहे केरल के 2 हजार से ज्यादा छात्र, सीएम पिनाराई विजयन ने विदेश मंत्री से किया ये अनुरोध

Russia-Ukraine crisis: यूक्रेन में पढ़ रहे केरल के 2 हजार से ज्यादा छात्र, सीएम पिनाराई विजयन ने विदेश मंत्री से किया ये अनुरोध

Highlightsयूक्रेन में केरल के 2320 स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं।केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने यूक्रेन संकट को देखते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है। उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर को हस्तक्षेप करने और यूक्रेन में राज्य के 2320 छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पत्र लिखा है।

कीव: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा गुरुवार को यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई का ऐलान करने के बाद क्षेत्र में जंग शुरू हो चुकी है। यूक्रेन की राजधानी कीव के अलावा कुछ शहरों में रूस की ओर से किए जा रहे धमाकों की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं। ऐसे में रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव पर पूरी दुनिया की टिकी हुई हैं। इस बीच भारत वहां मौजूद छात्रों और अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के प्रयास में जुटा हुआ है।

इसी क्रम में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने यूक्रेन संकट को देखते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है। इस पत्र के जरिये उन्होंने  विदेश मंत्री एस जयशंकर को हस्तक्षेप करने और यूक्रेन में राज्य के 2320 छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पत्र लिखा है। इसके साथ ही विजयन ने विदेश मंत्री से अनुरोध किया है कि विशेष उड़ानों की व्यवस्था करके उन स्टूडेंट्स की वापसी के लिए आवश्यक व्यवस्था की जाए। बता दें कि गुरुवार को पुतिन के यूक्रेन में सैन्य अभियान की घोषणा की है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रूस द्वारा उठाये गए इस कदम की निंदा की जा रही है। वहीं, यूरोपीय संघ का कहना है कि यूक्रेन पर आक्रमण के "रूस पर व्यापक और गंभीर परिणाम होंगे" और जल्द ही उस पर अधिक प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। इसके अलावा यूक्रेन में अपने नागरिकों को मौजूदा सैन्य कार्रवाइयों और अराजकता के कारण घर में रहने की सलाह चीन ने दी है, लेकिन चीन द्वारा रूस की सेना की किसी कार्रवाई का कोई जिक्र नहीं किया गया है।

Web Title: Russia-Ukraine crisis Pinarayi Vijayan writes to S Jaishankar to ensure the safety of 2320 students from Kerala In Ukraine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे