PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस यात्रा के दूसरे दिन इंडियन डायसपोरा को संबोधित करते हुए कहा कि रूस भारत का रिश्ता बहुत अटूट है और तो और राष्ट्रपति पुतिन ने भारत की बुरे समय में मदद की। यह बात उन्होंने यूक्रेन युद्ध को ध्यान में रखते हुए कही, जब भारतीय छात्र वहां फंसे हुए थे और रूसी राष्ट्रपति बिना किसी शर्त के भारतीयों को वहां से निकालने के लिए भारत की सीधे तौर पर मदद की थी।
दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टमप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''भारत के पास दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। भारत बदल रहा है क्योंकि वह 140 करोड़ लोगों की क्षमताओं पर विश्वास करता है।"
भारत दुनिया में डिजिटल ट्रांसफॉर्म में लीड रोल अदा कर रहा है, यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन डायसपोरा में कही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत डिजिटल पेमेंट मॉडल को अपनाते हुए काफी भरोसा कर रहा है।
भारत को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना- PM मोदीयह भी संयोग है कि सरकार के कई लक्ष्यों में नंबर 3 भी मौजूद है। सरकार का लक्ष्य तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है।
तीन गुना शक्ति के साथ तीसरे कार्यकाल में करेंगे काम- PM Modiउन्होंने आगे कहा कि एक महीने पहले ही प्रधानमंत्री पद की शपथ ली, इसके साथ ही वो अब तीन गुना के साथ तीसरे कार्यकाल में काम करने जा रहे हैं।
'भारत का युवा आखिरी क्षण तक हार नहीं..' पीएम मोदी बोले“मुझे यकीन है कि आपने ICC T20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत का जश्न मनाया होगा। जीत की यात्रा ही असली कहानी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत का युवा आखिरी क्षण तक हार नहीं मानता।'
पिछले 10 सालों में पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति की 16 मुलाकातअब गौर करने वाली बात ये है कि पीएम मोदी रूस की विदेश यात्रा के बाद ऑस्ट्रिया दौरे पर पहली बार जाएंगे। क्योंकि अभी तक 40 सालों से कोई पीएम वहां के दौरे पर नहीं गया है। पिछले 10 सालों में पीएम नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात 16 बार हो चुकी है। दोनों नेताओं के बीच आखिरी व्यक्तिगत मुलाकात 2022 में उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के मौके पर हुई थी।