केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक बनाया जाना चाहिए : सतीश

By भाषा | Published: December 5, 2019 05:44 AM2019-12-05T05:44:40+5:302019-12-05T12:39:29+5:30

भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार किसानों को कर्जा माफी, युवाओं को रोजगार, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को शिक्षा और सुरक्षा के झूठे वादे कर सत्ता में आई थी

Rural voters should be made aware of central government schemes: Satish | केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक बनाया जाना चाहिए : सतीश

केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक बनाया जाना चाहिए : सतीश

Highlights बैठक में पार्टी और विभिन्न मोर्चो के पदाधिकारी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि पार्टी इन मुद्दों को पंचायत चुनाव में आमजन तक लेकर जायेगी।

 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी सतीश ने पार्टी कार्यकर्ताओं से केंद्र की मोदी सरकार की ओर से किसानों, महिलाओं, युवाओं एवं गरीब लोगों के उत्थान के लिए चलाये जाने वाले योजनाओं को आम ग्रामीण मतदाताओं तक पहुँचाने का आग्रह किया है।

आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सतीश ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई उज्ज्वला योजना, स्टार्टअप योजना, मुद्रा योजना सहित केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक बनाया जाना चाहिए। भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार किसानों को कर्जा माफी, युवाओं को रोजगार, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को शिक्षा और सुरक्षा के झूठे वादे कर सत्ता में आई थी,

लेकिन न तो युवाओं को रोजगार दिया गया और न ही बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया गया, ना किसानों का कर्जा माफ किया और ना ही इस राज में महिलायें सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि पार्टी इन मुद्दों को पंचायत चुनाव में आमजन तक लेकर जायेगी। बैठक में पार्टी और विभिन्न मोर्चो के पदाधिकारी मौजूद थे। 

Web Title: Rural voters should be made aware of central government schemes: Satish

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे