कोरोना वायरस का कहर जारी, डालर के मुकाबले रुपया 17 माह के निचले स्तर पर पहुंचा

By भाषा | Published: March 10, 2020 05:14 AM2020-03-10T05:14:46+5:302020-03-10T05:14:46+5:30

गत सप्ताहांत शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 73.87 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 43 तक पहुंच गई है

Rupee vs Dollar Rupee hits new 52-week low of 74.15 per dollar amid rising fears of coronavirus-led slowdown | कोरोना वायरस का कहर जारी, डालर के मुकाबले रुपया 17 माह के निचले स्तर पर पहुंचा

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकच्चे तेल के दाम 21.23 प्रतिशत गिरकर 35.66 डालर प्रति बैरल रह गये हैं।रोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बाद कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट ने रुपये को नीचे ला दिया।

कोरोना वायरस का कहर जारी रहने के बीच सोमवार को कारोबार की समाप्ति पर अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 30 पैसे गिरकर 74.17 रुपये प्रति डालर तक नीचे आ गया। यह इसका 17 माह का सबसे निचला स्तर है। दुनिया के कई देशों में पांव पसार चुके कोरोना वायरस की वजह से अब आर्थिक सुस्ती गहराने को लेकर शंका बढ़ती जा रही है। शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

कच्चे तेल के दाम 21.23 प्रतिशत गिरकर 35.66 डालर प्रति बैरल रह गये हैं। विदेशी मुद्रा डीलरों का कहना है कि कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट के बीच दुनिया की कई प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले रुपये में गिरावट दर्ज की गई। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बाद कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट ने रुपये को नीचे ला दिया।

अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में स्थानीय मुद्रा में कारोबार की शुरुआत 73.99 रुपये प्रति डॉलर पर हुई। इसके बाद यह ऊंचे में 73.85 रुपये और नीचे में 74.17 रुपये प्रति डॉलर तक गिरा। कारोबार की समाप्ति पर भारतीय रुपया पिछले दिन के मुकाबले 30 पैसे नीचे रहकर 74.17 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

इससे पहले गत सप्ताहांत शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 73.87 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 43 तक पहुंच गई है। वहीं दुनियाभर में इस विषाणु से 1,10,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 3,800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार तक यह दुनिया के 100 से अधिक देशों तक पहुंच चुका था।

Web Title: Rupee vs Dollar Rupee hits new 52-week low of 74.15 per dollar amid rising fears of coronavirus-led slowdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे