सत्तारूढ टीआरएस की स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र एमएलसी चुनाव में जीत

By भाषा | Updated: December 14, 2021 21:40 IST2021-12-14T21:40:51+5:302021-12-14T21:40:51+5:30

Ruling TRS wins local body constituency MLC election | सत्तारूढ टीआरएस की स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र एमएलसी चुनाव में जीत

सत्तारूढ टीआरएस की स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र एमएलसी चुनाव में जीत

हैदराबाद, 14 दिसंबर सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) ने तेलंगाना विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनावों में मंगलवार को जीत हासिल की। पार्टी ने पांच स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र की छह सीटों पर जीत हासिल की है।

टीआरएस ने आदिलाबाद, नलगोंडा, मेडक, खम्मम और करीमनगर (दो सीटें) निर्वाचन क्षेत्रों पर कब्जा किया। इन सीटों पर 10 दिसंबर को मतदान हुआ था।

टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य मंत्री के टी रामाराव ने पार्टी उम्मीदवारों को उनकी जीत के लिए बधाई देते हुए कहा कि स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों ने टीआरएस उम्मीदवारों के लिए भारी मतदान किया क्योंकि राज्य सरकार ने स्थानीय निकायों को मजबूत किया है।

कांग्रेस की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, विधायक और राज्य कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष टी जयप्रकाश रेड्डी ने कहा कि उनकी पार्टी ने स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों से एमएलसी चुनाव में नैतिक जीत हासिल की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ruling TRS wins local body constituency MLC election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे