हैदराबाद, 12 नवंबर सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने 'यासंगी' (ग्रीष्म) फसल के दौरान राज्य से धान की खरीद से कथित रूप से इनकार करने को लेकर केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला तेज करते हुए उनके खिलाफ शुक्रवार को राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया।
टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्य के नगर प्रशासन मंत्री के टी रामाराव और अन्य मंत्रियों ने केंद्र से धान की खरीद की मांग को लेकर आयोजित विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
धान की खरीद के मुद्दे और पेट्रोल तथा डीजल पर वैट (मूल्य वर्धित कर) को कम करने को लेकर टीआरएस और भाजपा के बीच चल रहे वाकयुद्ध के बीच टीआरएस ने यह विरोध प्रदर्शन आयोजित करने का फैसला लिया।
टीआरएस अध्यक्ष एवं राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने केंद्र द्वारा तेलंगाना में उगाए गए धान की संपूर्ण फसल की खरीद की मांग की है। उन्होंने रविवार को कहा था कि टीआरएस राज्य के विभिन्न जिलों में धरना प्रदर्शन करने के अलावा संसद में भी इस मुद्दे को उठाएगी।
भाजपा नेताओं का कहना है कि केंद्र धान की खरीद को लेकर पहले ही अपनी नीति स्पष्ट कर चुकी है। भाजपा नेताओं ने टीआरएस पर इसको लेकर राजनीति करने का भी आरोप लगाया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।