सत्तारुढ जदयू विधायक को जान से मारने की धमकी मिली

By भाषा | Updated: July 18, 2021 18:39 IST2021-07-18T18:39:04+5:302021-07-18T18:39:04+5:30

Ruling JDU MLA received death threats | सत्तारुढ जदयू विधायक को जान से मारने की धमकी मिली

सत्तारुढ जदयू विधायक को जान से मारने की धमकी मिली

पटना, 18 जुलाई बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के विधायक संजीव कुमार ने सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिलने का दावा किया है।

खगड़िया जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से विधायक संजीव कुमार ने रविवार को बताया कि शनिवार को उनकी पार्टी के कार्यकर्ता एवं प्रखंड उपाध्यक्ष के फेसबुक पेज पर नीतीश कुमार नामक एक व्यक्ति ने ‘‘मेरे बारे में लिखा था कि रविवार को संजीव कुमार को गोली मार दी जाएगी।’’

उन्होंने बताया कि इस संबंध खगड़िया जिले के परबत्ता थाने में अर्जी दी गई है तथा प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से इस संबंध में बात की है। संजीव कुमार ने बताया कि अभी तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है।

परबत्ता थाना अध्यक्ष संजय ने बताया कि उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और पुलिस द्वारा आरोपी के बारे में पता लगाया जा रहा है।

संजीव कुमार ने कहा कि करीब चार महीने पूर्व भी ऐसी ही घटना उनके साथ घटी थी जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

करीब दो महीने पूर्व खगडिया के पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार की शिकायत मुख्यमंत्री से करने को लेकर चर्चा में रहे संजीव कुमार ने अमितेश पर कई मामलों में निर्दोष लोगों को फंसाने का आरोप लगाते हुए इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ruling JDU MLA received death threats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे