शिअद नेता के खिलाफ मुख्यमंत्री चन्नी की टिप्पणी को लेकर पंजाब विधानसभा में हंगामा

By भाषा | Updated: November 11, 2021 17:45 IST2021-11-11T17:45:34+5:302021-11-11T17:45:34+5:30

Ruckus in Punjab Assembly over Chief Minister Channi's remarks against SAD leader | शिअद नेता के खिलाफ मुख्यमंत्री चन्नी की टिप्पणी को लेकर पंजाब विधानसभा में हंगामा

शिअद नेता के खिलाफ मुख्यमंत्री चन्नी की टिप्पणी को लेकर पंजाब विधानसभा में हंगामा

चंडीगढ़, 11 नवंबर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की तीखी टिप्पणी के बाद बृहस्पतिवार को पंजाब विधानसभा में हंगामा हुआ जिस कारण अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी।

कांग्रेस और शिअद के सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और विपक्षी दल के विधायक सदन में अध्यक्ष के आसन के करीब पहुंच गये। कुछ विधायकों ने हस्तक्षेप कर दोनों दलों के विधायकों को हंगामा करने से रोका।

बाद में, अध्यक्ष द्वारा चन्नी की टिप्पणियों को कार्यवाही से हटा दिया गया।

मुख्यमंत्री ने केंद्र के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ एक प्रस्ताव पर अपनी बात रखते हुए टिप्पणी की थी। इन कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर किसान पिछले लगभग एक साल से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

मजीठिया ने इससे पहले इस मुद्दे पर कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष और विधायक नवजोत सिंह सिद्धू के भाषण को बार-बार बाधित किया था।

शिअद के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री की टिप्पणी का विरोध किए जाने के बाद जैसे ही स्थिति बिगड़ी, अध्यक्ष राणा के पी सिंह ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी। कार्यवाही फिर से शुरू होने के बाद, अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए और बाद में तीसरी बार 30 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ruckus in Punjab Assembly over Chief Minister Channi's remarks against SAD leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे