Madhya Pradesh Assembly Election:काउंटिंग से एक दिन पहले कांग्रेस का हंगामा, उज्जैन में डाक मत-पत्र पेटी की सील टूटी मिली- अधिकारी बोले-कोई गड़बड़ी नहीं
By आकाश सेन | Published: December 2, 2023 08:54 PM2023-12-02T20:54:16+5:302023-12-02T20:56:50+5:30
भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के एक दिन पहले उज्जैन में हंगामा हो गया। दरअसल कांग्रेस ने डाक मत-पत्रों की पेटी के ताले पर सील नहीं होने पर गड़बड़ी होने की आशंका जाहिर की । कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम से इसकी शिकायत कर जांच कराने की मांग की।

Madhya Pradesh Assembly Election:काउंटिंग से एक दिन पहले कांग्रेस का हंगामा, उज्जैन में डाक मत-पत्र पेटी की सील टूटी मिली- अधिकारी बोले-कोई गड़बड़ी नहीं
उज्जैन में मतगणना के एक दिन पहले पोस्टल बैलेट को लेकर कांग्रेस ने हंगाम कर दिया। दरअसल शनिवार को जिला कोषालय के स्ट्रॉन्ग रूम से पोस्टल बैलट को मतगणना स्थल शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज ले जाया जा रहा था। इस दौरान तराना से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने मत पेटी पर लगे ताले पर कागज की सील नहीं होने पर आपत्ति जाहिर की । ये मत पेटी महिदपुर विधानसभा क्षेत्र की थी। परमार ने बैलेट के साथ छेड़छाड़ होने की आशंका भी जताई है।
कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने कहा कि उन्होंने लिखित में इसकी शिकायत भी की है। जब मतपेटी सील की जा रही थी, तो टोटल प्रक्रिया उन्होंने देखी है। बाद में पेटी पर लगे ताले की सील टूटी मिली है। हंगामे के बाद अधिकारियों ने मतपेटी को दोबारा सील कराया।
जो बालाघाट में हुआ, वहीं उज्जैन में हुआ- महेश परमार
तराना विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने आरोप लगाया कि जो कुछ बालाघाट में हुआ, वहीं उज्जैन में हुआ है। पूरी तरह बीजपी के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत है। अधिकारी कुछ भी जवाब नहीं दे पा रहे हैं। इसको लेकर कुछ देर हंगामा भी हुआ।
अधिकारी बोले- गड़बड़ी जैसी कोई बात नहीं हैं
उज्जैन के अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह कवचे ने बताया कि ETPBS के डाकपत पत्र प्रतिदिन ट्रेजरी के स्ट्रांग रूम में आते हैं। इसलिए ताले पर सील नहीं लगाई गई थी। शनिवार को भी तीन डाक मत पत्र प्राप्त हुए थे। डाक मत पत्र आने पर इन्हें प्रक्रिया के तहत संबंधित विधानसभा क्षेत्र के पोस्टल बैलट में रखना पड़ता है। इसमें गड़बड़ी जैसी कोई बात नहीं है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महेंद्र सिंह कवचे ने बताया कि ETPBS के डाकपत पत्र प्रतिदिन ट्रेजरी के स्ट्रांग रूम में आते हैं। इसलिए ताले पर सील नहीं लगाई गई थी। @JansamparkMP@CEOMPElectionspic.twitter.com/h7MPMGsYfE
— Collector Ujjain (@collectorUJN) December 2, 2023
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने भी मामले में ट्वीट कर सवाल उठाये
बालाघाट के बाद अब उज्जैन में भी डाक मतपत्रों की गड़बड़ी का मामला सामने आया ।
— Arun Subhash Yadav (@MPArunYadav) December 2, 2023
उज्जैन के कोठी पैलेस के स्ट्रांग रूम में रखे महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के डाक मतपत्रों की पेटी की सील टूटी मिली । pic.twitter.com/KeSAYaESsS