मोतीहारी (बिहार), 24 सितंबर बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में शुक्रवार को एक आरटीआई कार्यकर्ता की दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी ।
पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा ने बताया कि पूर्वाह्न में हरसिद्धि संभाग में विपिन अग्रवाल (47) की उनके निवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गयी। दो आरोपी अग्रवाल को गोलियां मारने के बाद मौके से भाग गये। दोनों मोटरसाइकिल से आये थे।
झा के अनुसार, अग्रवाल को तत्काल एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि अग्रवाल ने जिले में कथित रूप से अतिक्रमण की गयी सरकारी जमीन और संपत्ति का ब्योरा मांगते हुए कई आरटीआई आवेदन दिये थे। अग्रवाल ने इस क्षेत्र में भ्रष्ट गतिविधियों को लेकर अपनी आवाज उठायी थी।
अधिकारी के अनुसार, आरटीआई कार्यकर्ता के परिवार के सदस्यों ने कहा कि उनकी हत्या के पीछे स्थानीय भू माफिया हो सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।