लाइव न्यूज़ :

1989 में चीनी सेना ने प्रेस की स्वतंत्रता जैसी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर किया था हमला, टैंकों का किया था इस्तेमाल

By भाषा | Updated: June 4, 2020 20:36 IST

आरएसएस से संबंधित साप्ताहिक पत्रिका ‘ऑर्गेनाइजर’ के आवरण पृष्ठ पर 1989 की घटना के दौरान उस चीनी छात्र की प्रतिष्ठित तस्वीर प्रकाशित की गई है।

Open in App
ठळक मुद्देआरएसएस से संबंधित साप्ताहिक पत्रिका ‘ऑर्गेनाइजर’ ने एक चीनी थिंक टैंक की रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए दावा किया है।रिपोर्ट में कहा गया है 1989 में चार जून के दिन तियानमेन चौक पर हुई कार्रवाई के बाद से विश्व में इस समय चीन विरोधी भावना चरम पर है।

नई दिल्ली।आरएसएस से संबंधित साप्ताहिक पत्रिका ‘ऑर्गेनाइजर’ ने एक चीनी थिंक टैंक की रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए दावा किया है कि 1989 में चार जून के दिन तियानमेन चौक पर हुई कार्रवाई के बाद से विश्व में इस समय चीन विरोधी भावना चरम पर है। भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में लगभग एक महीने से चली आ रही सैन्य तनातनी के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पत्रिका ने अपने हालिया संस्करण में तियानमेन चौक पर लोकतंत्र समर्थकों के खिलाफ चीनी सेना की कार्रवाई को कोविड-19 संकट, हांगकांग में अशांति और भारत के साथ क्षेत्रीय विवाद के संदर्भ में याद किया है।

पत्रिका के आवरण पृष्ठ पर 1989 की घटना के दौरान उस चीनी छात्र की प्रतिष्ठित तस्वीर प्रकाशित की गई है जो तियानमेन चौक पर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आगे बढ़ रहे टैंकों के आगे खड़ा दिखता है। पत्रिका ने अपनी आवरण कथा में ‘रीविजिटिंग तियानमेन स्क्वेयर’ शीर्षक से लिखा है कि 1989 के छात्रों के प्रदर्शनों के बाद से विश्व में चीन विरोधी भावना इस समय चरम पर है।

इसने यह दावा थिंक टैंक ‘चाइना इंस्टिट्यूट ऑफ कंटेंपररी इंटरनेशनल रिलेशंस’ की एक आकलन रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए किया है। पत्रिका ने कहा कि थिंक टैंक की अप्रैल 2020 की आकलन रिपोर्ट में कहा गया है कि 1989 के छात्रों के प्रदर्शनों के बाद से विश्व में चीन विरोधी भावना इस समय चरम पर है।

उल्लेखनीय है कि चार जून 1989 को चीनी सेना ने लोकतंत्र और प्रेस की स्वतंत्रता जैसी मांगों को लेकर बीजिंग के तियानमेन चौक पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों और अन्य लोगों पर हमला कर दिया था। इस कार्रवाई में सेना ने टैंकों का इस्तेमाल भी किया था।

पत्रिका के संपादक प्रफुल्ल केतकर ने लिखा है कि विश्व में चीन विरोधी भावना उभार पर है। उन्होंने लिखा है कि चीन दूसरों पर आरोप लगाकर कोविड-19 के प्रसार से संबंधित चीजों के छिपाने के गैर जिम्मेदार व्यवहार का बेशर्मी से बचाव कर रहा है। केतकर ने कहा कि अपूर्ण समुद्री आकांक्षाओं के चलते दक्षिण चीन सागर में शक्ति प्रदर्शन तथा हांगकांग की स्वतंत्रता और पहचान पर रोक जैसी चीजें भी साथ-साथ चल रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब हम सीमा पर अपने बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रहे हैं तो चीन इसी तरह का रवैया भारत के खिलाफ भी अपनाए हुए है।’’

टॅग्स :आरएसएसचीन
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

भारतकई लोगों ने सपना देखा था, अपनी जान दी?, मोहन भागवत ने कहा-राम मंदिर बलिदान देने वाले लोगों की आत्मा को शिखर पर ध्वजारोहण के बाद मिली शांति, वीडियो

भारत'बिना हिंदुओं के दुनिया नहीं रहेगी...', RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मणिपुर में किया बड़ा दावा

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश