संघ ने सुषमा स्वराज को पत्र लिखकर दी अंतिम विदाई, लिखा-'अत्यंत अकल्पनीय, अविश्वसनीय व दुखद समाचार है'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 7, 2019 15:08 IST2019-08-07T15:08:06+5:302019-08-07T15:08:06+5:30

सुषमा स्वराज का निधन: सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में 6 अगस्त की रात को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हुआ। दुनियाभर की हस्तियों ने दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर दुख जताया है। आज दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

RSS letter We express condolences to her family on Sushma Swaraj death | संघ ने सुषमा स्वराज को पत्र लिखकर दी अंतिम विदाई, लिखा-'अत्यंत अकल्पनीय, अविश्वसनीय व दुखद समाचार है'

संघ ने सुषमा स्वराज को पत्र लिखकर दी अंतिम विदाई, लिखा-'अत्यंत अकल्पनीय, अविश्वसनीय व दुखद समाचार है'

Highlightsआरएसएस की ओर से जारी पत्र में लिखा है कि सुषमा स्वराज आर्टिकल 370 पर मिली सफलता से खुश थीं।67 वर्षीय सुषमा स्वराज का 6 अगस्त की रात को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हुआ।

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सरकार्यवाह सुरेश (भय्याजी) जोशी की तरफ से पत्र जारी कर सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताया गया है। आरएसएस की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि परिवर्तन काल में सुषमा स्वराज का जाना असहनीय है। पत्र में यह भी लिखा है कि सुषमा स्वराज आर्टिकल 370 पर मिली सफलता से खुश थी। 

आरएसएस की ओर से जारी पत्र में लिखा है, ''अत्यंत अकल्पनीय, अविश्वसनीय और दुखद समाचार है। सुषमा स्वराज का असामियक निधन, यह अत्यंक वेदनायक है। लगभग 45 साल का उनका सामाजिक, राजनैतिक जीवन विविध दृष्टि से अनुकरणीय रहा है। एक आदर्श कार्यकर्ता, कुशल नेत्री, सक्षम और प्रभावी मंत्री के रूप में उनकी प्रतिमा हम सबके स्मृति में सदा रहेगी।''

67 वर्षीय सुषमा स्वराज का 6 अगस्त की रात को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हुआ। दुनियाभर की हस्तियों ने दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर दुख जताया है। आज दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

सुषमा स्वराज बीजेपी की एक ऐसी हस्ती थीं जिन्होंने न सिर्फ एक प्रखर वक्ता के रूप में अपनी छवि बनाई, बल्कि उन्हें 'जन मंत्री' कहा जाता था। सुषमा स्वराज 67 साल की थीं। वर्ष 2016 में उनका गुर्दा प्रतिरोपण हुआ था और उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से लोकसभा का चुनाव-2019 लड़ने से इनकार कर दिया था। इस बार वह मोदी सरकार का हिस्सा नहीं थीं। सुषमा के इस फैसले से उनके प्रशंसक दुखी थे तो कई उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं भी जता रहे थे। 

Web Title: RSS letter We express condolences to her family on Sushma Swaraj death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे