आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत हैं पश्चिम बंगाल की दो दिवसीय यात्रा पर
By भाषा | Updated: November 16, 2021 22:37 IST2021-11-16T22:37:49+5:302021-11-16T22:37:49+5:30

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत हैं पश्चिम बंगाल की दो दिवसीय यात्रा पर
कोलकाता, 16 नवंबर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत पश्चिम बंगाल में संघ के संगठनात्मक विषयों पर विचार करने के लिए राज्य की दो दिनों पर यात्रा पर हैं।
मंगलवार को एक वरिष्ठ आरएसएस पदाधिकारी ने बताया कि भागवत कल रात यहां पहुंचे और वह बुधवार तक शहर में रहेंगे। पदाधिकारी के अनुसार भागवत संगठन के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न बैठक करेंगे। संघ ने इस पूर्वी राज्य में अच्छी खासी पैठ बना ली है।
एक वरिष्ठ आरएसएस नेता ने कहा, ‘‘ वह आरएसएस कार्यालय में संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। हमारे संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस यात्रा का उद्देश्य राज्य में आरएसएस की सांगठनिक वृद्धि पर गौर करना और बंगाल में आरएसएस के विस्तार के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।