महाराष्ट्र के बीड में कपास मिल से 47 लाख रुपये चोरी
By भाषा | Updated: December 27, 2021 17:43 IST2021-12-27T17:43:27+5:302021-12-27T17:43:27+5:30

महाराष्ट्र के बीड में कपास मिल से 47 लाख रुपये चोरी
बीड, 27 दिसंबर महाराष्ट्र के बीड जिले के परली में स्थित एक कपास मिल से अज्ञात व्यक्तियों से 47 लाख रुपये चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कौदगा घोड़ा गांव में स्थित इकाई में 25 दिसंबर को चोरी की घटना हुई। अधिकारी ने कहा, “इकाई के मालिक के अनुसार, किसानों को कपास उत्पादन के भुगतान के वास्ते, 24 दिसंबर को बैंक से 50 लाख रुपये निकाले गए थे। कुछ पैसा दे दिया गया था और 47 लाख रुपये कंपनी के लॉकर में रखे थे जो गायब हैं।”
उन्होंने कहा कि कैशियर मुख्य कार्यालय में सोया था और उसके तकिये के नीचे से लॉकर की चाबी निकाल कर चोरी की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।