विश्राम गृहों को आम लोगों के लिए खोले जाने के बाद 27 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ: केरल पर्यटन मंत्री

By भाषा | Published: December 1, 2021 05:57 PM2021-12-01T17:57:10+5:302021-12-01T17:57:10+5:30

Rs 27 lakh revenue was received after the rest houses were opened to the general public: Kerala Tourism Minister | विश्राम गृहों को आम लोगों के लिए खोले जाने के बाद 27 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ: केरल पर्यटन मंत्री

विश्राम गृहों को आम लोगों के लिए खोले जाने के बाद 27 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ: केरल पर्यटन मंत्री

तिरुवनंतपुरम, एक दिसंबर केरल के पर्यटन मंत्री पी ए मुहम्मद रियाज ने बुधवार को कहा कि केरल में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृहों को आम लोगों के लिए खोले जाने के बाद एक महीने में 4,000 से अधिक बुकिंग की गई और 27 लाख रुपये से अधिक राजस्व अर्जित किया गया।

मंत्री ने 25 अक्टूबर घोषणा की थी कि राज्य के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृहों को सुविधाओं में सुधार करके ''आम विश्राम गृहों'' में बदल दिया जाएगा और एक नवंबर से आम लोगों के लिये इनकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी।

मंत्री ने बुधवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि 1 नवंबर से 30 नवंबर तक इन गृहों में 4,604 बुकिंग हुई और इससे 27,84,213 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rs 27 lakh revenue was received after the rest houses were opened to the general public: Kerala Tourism Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे