गन्ना किसानों को 1.44 लाख करोड़ रुपये भुगतान हुआ : महेंद्र सिंह

By भाषा | Updated: September 19, 2021 16:41 IST2021-09-19T16:41:20+5:302021-09-19T16:41:20+5:30

Rs 1.44 lakh crore paid to sugarcane farmers: Mahendra Singh | गन्ना किसानों को 1.44 लाख करोड़ रुपये भुगतान हुआ : महेंद्र सिंह

गन्ना किसानों को 1.44 लाख करोड़ रुपये भुगतान हुआ : महेंद्र सिंह

प्रयागराज, 19 सितंबर उत्तर प्रदेश सरकार के साढ़े चार साल पूरा होने के अवसर पर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डाक्टर महेंद्र सिंह ने रविवार को यहां कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के अब तक के कार्यकाल में गन्ना किसानों को 1.44 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है जबकि 2007-2017 तक 95,000 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ था।

प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान भी 119 चीनी मिलें चलाई गईं और सभी किसानों के गन्ने की पूरी खपत होने तक पेराई चालू रही। इस दौरान, बंद बड़ी चार चीनी मिलों को चलाने का काम किया गया।

मंत्री ने कहा कि किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए 46 साल से अपूर्ण परियोजना- बाण सागर परियोजना को पूरा कर उसका शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा किया गया और इसी तरह, सरयू परियोजना को भी इन साढ़े चार सालों में पूरा किया गया जिसका उद्घाटन जल्द ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।

महेंद्र सिंह ने बताया कि विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं से अभी तक सरकार ने 10 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित की है और इसी वर्ष इसे 25 लाख हेक्टेयर पर ले जाने का लक्ष्य रखा गया है।

केंद्र की योजनाओं को लागू करने के मामले में मंत्री ने कहा कि सभी 44 योजनाओं को लागू करने के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर एक स्थान पर है। इससे पहले, उत्तर प्रदेश 25वें, 26वें या 27वें स्थान पर रहता था।

उन्होंने कहा कि योगी और मोदी सरकार ने गरीबों का घर बनाने की चिंता की, और पूरे उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 42 लाख से अधिक आवासों का निर्माण कराया गया है, वहीं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 1,08,495 आवासों का निर्माण हुआ।

रोजगार के बारे में उन्होंने बताया कि इन साढ़े चार सालों में प्रदेश सरकार ने 4.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराई, जबकि 3.50 लाख युवाओं को संविदा पर नौकरियों पर रखा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rs 1.44 lakh crore paid to sugarcane farmers: Mahendra Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे