महाराष्ट्र में कोविड से जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को 138 करोड़ रुपये की सहायता राशि

By भाषा | Updated: September 29, 2021 18:04 IST2021-09-29T18:04:19+5:302021-09-29T18:04:19+5:30

Rs 138 crore assistance to the families of policemen who lost their lives due to Kovid in Maharashtra | महाराष्ट्र में कोविड से जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को 138 करोड़ रुपये की सहायता राशि

महाराष्ट्र में कोविड से जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को 138 करोड़ रुपये की सहायता राशि

नागपुर, 29 सितंबर महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले राज्य के पुलिस अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों के परिवारों के लिए 138 करोड़ रुपये से अधिक राशि की आर्थिक सहायता को मंजूरी दी है। सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत दायर की गयी एक याचिका के जवाब में सरकार ने यह जानकारी दी है।

नागपुर के रहने वाले संजय थुल नामक एक व्यक्ति ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत पुलिस बल में कोरोना वायरस से हुई मौतों की कुल संख्या और मृतकों के परिवारों को सरकार द्वारा प्रदान की गई सहायता के बारे में विवरण मांगा था। सरकार की ओर से मुहैया कराई गयी जानकारी के अनुसार इस साल 14 सितंबर तक कोविड-19 ड्यूटी के दौरान मुंबई को छोड़कर शेष महाराष्ट्र में पुलिस अधिकारी/स्टाफ सदस्य जबकि मुंबई में 123 पुलिस कर्मियों की मौत हुई।

आरटीआई के तहत उपलब्ध कराई गयी जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र सरकार ने ऐसे 277 राज्य पुलिस अधिकारियों के परिवारों के लिए 138.50 करोड़ रुपये और मुंबई पुलिस के 106 अधिकारियों/कर्मचारियों के परिजनों के लिए 53 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता को मंजूरी दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rs 138 crore assistance to the families of policemen who lost their lives due to Kovid in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे