विधानसभा चुनावों के दौरान 1000 करोड़ रुपये की नकदी, शराब और दूसरी वस्तुएं जब्त: चुनाव आयोग

By भाषा | Published: April 16, 2021 08:45 PM2021-04-16T20:45:28+5:302021-04-16T20:45:28+5:30

Rs 1,000 crore cash, liquor and other items seized during assembly elections: Election Commission | विधानसभा चुनावों के दौरान 1000 करोड़ रुपये की नकदी, शराब और दूसरी वस्तुएं जब्त: चुनाव आयोग

विधानसभा चुनावों के दौरान 1000 करोड़ रुपये की नकदी, शराब और दूसरी वस्तुएं जब्त: चुनाव आयोग

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कहा कि चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के विधानसभा चुनावों और कुछ सीटों पर उप चुनावों के दौरान 1000 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, शराब और दूसरी चीजें बरामद की गईं जिनका इस्तेमाल मतदाताओं को लालच देने के लिए होना था।

यह राशि 2016 में हुए चुनावों के दौरान की गई जब्ती की तुलना में चार गुना से अधिक है।

आयोग की एक रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु में सबसे अधिक 446.28 करोड़ रुपये जब्त किए गए। इसके बाद पश्चिम बंगाल में 300.11 करोड़ रुपये जब्त किए गए। तमिलनाडु में मतदान संपन्न हो चुका है, जबकि पश्चिम बंगाल में अभी चार चरणों का मतदान शेष है।

आगे के चरणों के मतदान के संपन्न होने के बाद आयोग की रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा।

असम, केरल और पुडुचेरी में मतदान संपन्न हो चुका है।

आयोग ने कहा कि उसने चुनाव में खर्च की निगरानी के लिए कुल 326 पर्यवेक्षक तैनात किए थे तथा 259 विधानसभा क्षेत्रों को संवेदनशील क्षेत्रों की श्रेणी में रखा गया था।

कानून के मुताबिक, चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के मकसद से नकद और उपहार देने की मनाही है और ऐसे खर्च को ‘रिश्वत’ की श्रेणी में गिना जाता है। ऐसी स्थिति में जन प्रतिनिधित्व कानून और भारतीय दंड संहिता की धारा 171बी के तहत अपराध का मामला बनता है।

आयोग ने कहा कि आगे के चरणों के चुनाव के दौरान भी धनबल के उपयोग की समस्या के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rs 1,000 crore cash, liquor and other items seized during assembly elections: Election Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे