कांग्रेस के शासनकाल में आरपीएससी ‘रिश्तेदार’ लोक सेवा आयोग बन गया है: पूनिया

By भाषा | Updated: December 16, 2021 21:19 IST2021-12-16T21:19:50+5:302021-12-16T21:19:50+5:30

RPSC has become 'relative' Public Service Commission under Congress rule: Poonia | कांग्रेस के शासनकाल में आरपीएससी ‘रिश्तेदार’ लोक सेवा आयोग बन गया है: पूनिया

कांग्रेस के शासनकाल में आरपीएससी ‘रिश्तेदार’ लोक सेवा आयोग बन गया है: पूनिया

कोटा (राजस्थान), 16 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के देश में ‘उच्चतम’ बेरोजगारी दर वाला राज्य बनने के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि इसने राजस्थान लोक सेवा आयोग को ‘रिश्तेदार लोक सेवा आयोग’ में बदल दिया है।

भाजपा का यह भी आरोप है कि राज्य में पिछले एक साल में अपराध के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और सरकार ने किसानों के ऋण माफ करने और सार्वजनिक सुरक्षा प्रदान करने के वादों को पूरा नहीं किया।

भाजपा के प्रदेश प्रमुख सतीश पूनिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार भाजपा के शासनकाल के दौरान जारी रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) रिश्तेदार लोक सेवा आयोग में बदल गया है और हालिया आरईईटी और अन्य परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुई हैं।’’

पूनिया उन आरोपों का हवाला दे रहे थे जिसमें यह कहा जा रहा है कि पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने कार्यकाल में राजस्थान प्रशासनिक सेवा में दो रिश्तेदारों की भर्तियां की। पूनिया ने कहा कि 30 लाख युवक नौकरियां तलाश रहे हैं और राज्य में बेरोजगारी दर ’27.3 प्रतिशत’ है और यह देश में ‘सबसे ज्यादा’ है। लेकिन राज्य सरकार ने तीन वर्षों में केवल 1.50 लाख उम्मीदवारों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RPSC has become 'relative' Public Service Commission under Congress rule: Poonia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे