आरपीएफ अधिकारी आईपीएस परिवीक्षार्थियों के साथ हैदराबाद में लेंगे शुरुआती प्रशिक्षण

By भाषा | Updated: November 13, 2020 19:58 IST2020-11-13T19:58:51+5:302020-11-13T19:58:51+5:30

RPF officer will undergo initial training with IPS probationers in Hyderabad | आरपीएफ अधिकारी आईपीएस परिवीक्षार्थियों के साथ हैदराबाद में लेंगे शुरुआती प्रशिक्षण

आरपीएफ अधिकारी आईपीएस परिवीक्षार्थियों के साथ हैदराबाद में लेंगे शुरुआती प्रशिक्षण

नयी दिल्ली, 13 नवंबर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारी भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) परिवीक्षार्थियों के अगले बैच के साथ हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभबाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनपीए) में शुरुआती प्रशिक्षण लेंगे।

रेलवे ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि इस साल सर्दियों में उनके प्रशिक्षण का पहला चरण शुरू होगा।

भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा (आईआरपीएफएस) अफसरों की भर्ती संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में लोक सेवा परीक्षा के माध्यम से की जाती है। आईआरपीएफएस परिवीक्षार्थियों की बैच क्षमता हर साल करीब पांच या छह होती है।

वे मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) और वडोदरा के भारतीय रेलवे राष्ट्रीय अकादमी से बुनियादी पाठ्यक्रम (फाउंडेश कोर्स) करते हैं। इसके साथ ही लखनऊ के जगजीवन राम आरपीएफ अकादमी से पेशेवर प्रशिक्षण हासिल करते हैं।

बहरहाल, आईआरपीएफएस अफसरों के तीन बैचों को 1998 और 1999 में आईपीएस अधिकरियों के संग प्रशिक्षण दिया गया था लेकिन इस व्यवस्था को जारी नहीं रखा गया।

रेलवे के बयान के मुताबिक, रेल मंत्रालय और गृह मंत्रालय के बीच विचार-विमर्श के बाद आईआरपीएफएस परिवीक्षार्थियों को एसवीपीएनपीए में शुरुआती प्रशिक्षण देने की व्यवस्था को फिर से शुरू करने का फैसला किया है।

बयान में कहा गया है कि जब आईआरपीएफएस और आईपीएस अफसर क्षेत्र में तैनात होंगे तो यह उनके बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करेगा।

एसवीपीएनपीए में आईआरपीएफएस अधिकारियों को प्रशिक्षण देने से, वे रेलवे की सुरक्षा का और अधिक प्रभावी एवं पेशेवर तरीके से प्रबंधन कर पाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RPF officer will undergo initial training with IPS probationers in Hyderabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे