लाइव न्यूज़ :

Rozgar Mela: पीएम मोदी ने 51 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र किए वितरित, देश के 45 स्थानों पर लगा रोजगार मेला

By अंजली चौहान | Updated: August 28, 2023 13:29 IST

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने युवाओं के लिए नए रास्ते खोलने के लिए अर्धसैनिक बलों की भर्ती प्रक्रिया में कई बदलाव किए हैं, जिसमें अधिक भाषाओं में परीक्षा देने का विकल्प भी शामिल है। उन्होंने उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि बेहतर कानून-व्यवस्था की स्थिति से अधिक निवेश होता है।

Open in App
ठळक मुद्देरोजगार मेला के तहत पीएम ने बांटे नियुक्ति पत्र 45 से ज्यादा जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया 51 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र पीएम ने वितरित किए

Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त, 2023 को आयोजित रोजगार मेले के 8वें संस्करण में 51,000 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्रों को वितरित किया है। नव नियुक्त सरकारी विभागों और संगठनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पत्र वितरित किए गए हैं।

गौरतलब है कि रोजगार मेला देश के 45 स्थानों पर आयोजित किया गया। अपने वर्चुअल संबोधन में पीएम मोदी ने बताया कि अर्धसैनिक बलों की भर्ती प्रक्रिया में कई बदलाव किए गए हैं।

रोजगार मेले में पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित किया और अर्धसैनिक बलों को अपनी सेवा के दौरान भी सीखने की इच्छा जारी रखने का सुझाव दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि इन पाठ्यक्रमों के दौरान आप जो कुछ भी सीखेंगे वह आपको एक उत्कृष्ट अधिकारी बनने में मदद करेगा। उन्होंने नए रंगरूटों से अपनी शारीरिक फिटनेस पर ध्यान देने और अपनी सेवा के दौरान अपने स्वास्थ्य और फिटनेस को बनाए रखने के लिए भी कहा।

युवाओं को पीएम ने 'अमृत रक्षक' करार दिया

पीएम ने नई नियुक्तियों को 'अमृत रक्षक' करार दिया और उनसे अपनी क्षमताओं को बढ़ाते रहने का आग्रह किया। मैं उन सभी को बधाई देता हूं जिन्हें आज नियुक्ति पत्र मिला है। मैं उन्हें 'अमृत रक्षक' कहता हूं क्योंकि जिन्हें आज नियुक्ति पत्र मिल रहा है वे अगले 25 वर्षों तक देश की सेवा करेंगे और देशवासियों की भी रक्षा करेंगे।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि फार्मा और ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्र तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि फार्मा क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है और यह आने वाले दिनों में रोजगार के बड़े अवसर पैदा करेगा... ऑटोमोबाइल उद्योग भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है। ये दोनों उद्योग (फार्मा और ऑटोमोबाइल उद्योग) आने वाले दिनों में और विकसित होने जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा, "पर्यटन क्षेत्र द्वारा 2030 तक भारतीय अर्थव्यवस्था में 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक का योगदान देने की संभावना है, जिससे युवाओं के लिए 13-14 करोड़ नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत इस दशक में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा। उन्होंने कहा, ''जब मैं यह गारंटी दूंगा तो मैं इसे पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाऊंगा।''

45 स्थानों पर आयोजित किया गया रोजगार मेला 

जानकारी के मुताबिक, रोजगार मेला देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। इस रोजगार मेला कार्यक्रम के माध्यम से, गृह मंत्रालय ने विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) जैसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), असम राइफल्स, सेंट्रल में कर्मियों की भर्ती की है। औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ-साथ दिल्ली पुलिस।

देश भर से चुने गए नए रंगरूट गृह मंत्रालय के तहत विभिन्न संगठनों में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), सब-इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी) और गैर-जनरल ड्यूटी कैडर पदों जैसे विभिन्न पदों पर शामिल होंगे।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीमोदी सरकारभारतनौकरी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट