बेटे के हिरासत में जाने के बाद सांसद रूपा गांगुली ने पीएम मोदी को किया ट्वीट, लिखी ये बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 16, 2019 09:40 AM2019-08-16T09:40:05+5:302019-08-16T09:40:05+5:30

कोलकाता पुलिस का आरोप है कि सांसद रूपा गांगुली का बेटा वह कथित रूप से नशे की हालत में वाहन चला रहे थे। इस दौरान कई लोग बाल-बाल बच गए।

roopa ganguly tweet to pm modi after his son arrested by kolkata police for drinking driving | बेटे के हिरासत में जाने के बाद सांसद रूपा गांगुली ने पीएम मोदी को किया ट्वीट, लिखी ये बात

बेटे के हिरासत में जाने के बाद सांसद रूपा गांगुली ने पीएम मोदी को किया ट्वीट, लिखी ये बात

Highlightsरूपा गांगुली एक भारतीय अभिनेत्री भी रह चुकी हैं।स्थानीय लोगों ने दावा किया कि इस दौरान कई लोग बाल-बाल बचे क्योंकि कार की गति बहुत तेज थी।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद रूपा गांगुली के बेटे ने गुरुवार को दक्षिण कोलकाता के एक क्लब की दीवार में अपनी कार से टक्कर मार दी। वह कथित रूप से नशे की हालत में वाहन चला रहे थे। इस दौरान कई लोग बाल-बाल बच गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आकाश मुखोपाध्याय गोल्फ गार्डन क्षेत्र में गुरुवार को रात को अपनी कार मोड़ रहे थे तभी कार क्लब की दीवार से जा टकराई। 

स्थानीय लोगों ने दावा किया कि इस दौरान कई लोग बाल-बाल बचे क्योंकि कार की गति बहुत तेज थी। कार का एक हिस्सा टूट गया और चालक उसमें फंस गया। इस घटना के बाद सांसद रूपा गांगुली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ट्विटर पर टैग करते हुये एक ट्वीट किया। गांगुली ने ट्वीट किया, ''मेरा बेटा मेरे आवास के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। मैंने पुलिस को फोन किया ताकि वह इसके कानूनी पहलुओं को देखे... कृपया कोई पक्ष नहीं लिया जाए/कोई राजनीति न की जाए। मैं अपने बेटे से प्यार करती हूं और उसका ध्यान रखूंगी लेकिन कानून को अपना काम करना चाहिए।'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए कहा, ''न मैं गलत करती हूं, न गलत सहती हूं। मैं बिकाऊ नहीं हूं।'' 

रूपा गांगुली एक भारतीय अभिनेत्री भी रह चुकी हैं। उन्होंने हिन्दी और बंगाली भाषा में कई फिल्में की है। टेलीविजन के कार्यक्रम महाभारत (1988) में द्रौपदी की भूमिका निभाने के बाद वे लोकप्रिय हुईं थी। 

Web Title: roopa ganguly tweet to pm modi after his son arrested by kolkata police for drinking driving

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे