लाइव न्यूज़ :

लैंड डील विवाद: वाड्रा और उनकी मां के हस्ताक्षर वाले कागजात लीक, फ‌िर बनेंगे चुनावी मुद्दा 'दामाद जी'?

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: August 21, 2018 13:51 IST

Robert Vadra Land Deal Case Update: क्या रॉबर्ट वाड्रा 2019 में फिर से चुनावी मुद्दा बनेंगे। 2014 में वे एक अहम चुनावी बने थे, जिनका तत्कालीन बीजेपी पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कई रैलियों में उल्लेख किया था।

Open in App
ठळक मुद्देरॉबर्ट वाड्रा 2014 के आम चुनाव के वक्त चुनावी मुद्दा बने थेवजह उनकी लैंड डील में कथ‌ित पर विवाद और खुद को गैरकानूनी ढंग से फायदा पहुंचाने के आरोप थेअब एक जरूरी कागजात में फिर से उनके नाम सामने आए हैंदेश में एक बार फिर चुनावी माहौल है, इस बार उनके नाम के साथ उनकी मां का नाम भी आ रहा है

नई दिल्ली, 21 अगस्तः सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा साल 2014 लोकसभा चुनावों के ऐन पहले चर्चा में तब आ गए, जब तत्कालीन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने अपनी रैलियों में उनका नाम लेना शुरू किया। कई मौकों पर नरेंद्र मोदी ने रॉबर्ट वाड्रा का नाम लिए बगैर 'दामाद जी' का संबोधन करके जनता की तालियां बटोरीं। तब रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी पर सरकारी ताकतों का फायदा उठाते हुए लैंड डील में अनियमितताओं के आरोप लगे थे। लेकिन बाद में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें मामलों से बरी कर दिया था। लेकिन उन्हीं लैंड डील से संबंधित जांच-पड़ताल के लिए साल 2015 में ढींगरा कमीशन का गठन हुआ था। इसके बाद कई कंपनियां संदेह के घरे में आई थीं। अब उन्हीं में संबंधित एक अहम कागजात लीक हुआ है।

रिपब्लिक टीवी ने रॉबर्ट वाड्रा की दस्तखत वाले एक कागजात को उजागर कर वाड्रा को फिर से सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। रिपब्लिक टीवी का दावा है कि उसके पास कुछ ऐसे दस्तावेज मौजूद हैं, जिनमें रॉबर्ट वाड्रा के हस्ताक्षर हैं। यह दस्तावेज 2008 के हैं। जब रॉबर्ट वाड्रा स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी नाम की कंपनी की डायरेक्टर हुआ करते थे। उन्हीं दिनों उन्होंने अपने एक कर्मचारी सुशील कुमार को तत्कालीन हरियाणा की भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के साथ काम करने के‌ लिए भेजा था। सुशील ने ही हरियाणा लैंड डील में सबसे अहम भूमिका निभाई थी। रॉबर्ट वाड्रा पर इसी डील में अनियमितताओं के आरोप थे।

सुशील कुमार ने गुड़गांव के शिकोहपुर गांव की जमीन और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ‌डिपार्टमेंट के बीच हुई लैंड डील के कागजात सुर‌क्षित किए थे। उन्होंने इस मामले के सभी आवश्यक प्रमाणपत्रों को वाड्रा की कंपनी के लिए सुरक्षित किया था।

क्या है वाड्रा का हरियाणा लैंड डील विवाद

साल 2008 में हरियाणा की तत्कालीन भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार ने गुड़गांव सेक्टर 83 में करीब चार गांवों वाणिज्यिक कॉलोनियां विकसित करने के लिए टेंडर निकाले थे। इनमें ज्यातर काम रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी को मिला था। बाद में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने लाइसेंस दिए जाने में कथ‌िततौर पर अनियमितताओं की जांच के ढींगरा कमीशन का गठन किया गया।

बाद में ढींगरा कमीशन ने ऐसी रिपोर्ट दाखिल की कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा को उस दौरान हुई लैंड डील में गैरकानूनी ढंग से करीब 50.50 करोड़ रुपये का मुनाफा पहुंचाया गया। जबकि उन्होंने पूरी लैंड डील में एक भी पैसे खर्च नहीं किए।

रॉबर्ट वाड्रा की बिकानेर लैंड डील में भी विवाद

रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी ने राजस्‍थान की वसुंधरा राजे सरकार से भी बिकानेर में लैंड डील की थी। जो बाद में विवादों में आ गई थी। मामला बीकानेर के कोलायत इलाके में कथित रूप से रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी द्वारा 275 बीघा भूमि खरीदे जाने के बारे में था। एक स्‍थानीय तहसीलदार ने इसमें मनी लॉ‌ण्‍ड्रिंग होने की आशंका जताते हुए एक केस दर्ज कराया था। इसके बाद राज्य पुलिस की ओर से एक मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद केंद्र जाचं एजेंसी को इसपर लगा दिया था। हालांकि ईडी को राबर्ट वाड्रा के खिलाफ कुछ नहीं मिला था।

राबर्ट वाड्रा की मां भी लपेटे में

रिपब्लिक टीवी की ओर से किए गए दावे में रॉबर्ट वाड्रा की मां मौरीन वाड्रा के हस्ताक्षर होने की भी बात की जा रही है। जो कि वाड्रा की कई कंपनियों को-डायरेक्टर हैं। इनमें से कई कंपनियां जांच के घेरे में हैं, खासतौर पर 2015 में ढींगरा कमीशन के गठन के बाद। इन कंपनियों पर कथ‌ित तौर पर विवादित लैंड डील और खुद को गैरकानूनी ढंग से मुनाफा पहुंचाने के मामले हैं। रिपब्लिक टीवी का दावा है कि कागजात मिलने के बाद उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा से बात करने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने इस पर उनके पत्रकारों को कुछ भी कहने से मना कर दिया।

टॅग्स :रॉबर्ट वाड्रा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसंजय भंडारी मामले में ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की

भारतमेरे बहनोई को पिछले 10 वर्षों से प्रताड़ित किया जा रहा?, राहुल गांधी बोले-रॉबर्ट वाड्रा के साथ खड़ा हूं, आखिरकार सत्य की विजय होगी, देखें वीडियो

भारतLand deal case: शिकोहपुर भूमि सौदा मामले में ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया, 37.64 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति जब्त

भारतRobert Vadra News: ईडी के समक्ष पेश रॉबर्ट वाड्रा, संजय भंडारी मामले में पूछताछ, जानें क्या है मामला

भारतराहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा की अपरिपक्वता का खामियाजा देश भुगत रहा?, कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह को निकाला

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत