'पूरे देश से पुकार आ रही है कि आप सक्रिय राजनीति में आईए', रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार सक्रिय राजनीति में आने की अपनी इच्छा जताई

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 16, 2024 03:25 PM2024-04-16T15:25:46+5:302024-04-16T15:27:51+5:30

बिजनेसमैन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार सक्रिय राजनीति में आने की अपनी इच्छा जताई है। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि पूरे देश से उनके लिए राजनीति में आने की पुकार आ रही है।

Robert Vadra expressed desire to enter politics Congress Amethi Haryana | 'पूरे देश से पुकार आ रही है कि आप सक्रिय राजनीति में आईए', रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार सक्रिय राजनीति में आने की अपनी इच्छा जताई

बिजनेसमैन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा (फाइल फोटो)

Highlightsरॉबर्ट वाड्रा ने एक बार सक्रिय राजनीति में आने की अपनी इच्छा जताई हैपूरे देश से पुकार आ रही है कि आप सक्रिय राजनीति में आईए - रॉबर्ट वाड्राकेवल अमेठी से, लोग हरियाणा से भी मुझे बोल रहे हैं कि मैं उन्हें चुनूं - रॉबर्ट वाड्रा

नई दिल्ली: बिजनेसमैन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार सक्रिय राजनीति में आने की अपनी इच्छा जताई है। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि पूरे देश से उनके लिए राजनीति में आने की पुकार आ रही है। 

दिल्ली में कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा,  "पूरे देश से पुकार आ रही है कि आप सक्रिय राजनीति में आईए। अगर कांग्रेस को लगेगा कि मैं कुछ फर्क ला सकता हूं या जिस भी क्षेत्र में प्रगति ला सकता हूं तो मैं वहां आऊंगा। ये जरूरी नहीं है कि केवल अमेठी से, लोग हरियाणा से भी मुझे बोल रहे हैं कि मैं उन्हें चुनूं।"

रॉबर्ट वाड्रा इससे पहले भी कई बार सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि लोग उनसे  सक्रिय राजनीति में आने के लिए कह रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है। हालांकि अभी तक कांग्रेस ने सोनिया गांधी की पारंपरिक सीट रायबरेली और अमेठी से अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। रायबरेली से प्रियंका के चुनाव लड़ने के कयास हैं। चर्चा इस बात की भी है कि अमेठी से रॉबर्ट वाड्रा चुनाव लड़ सकते हैं। चर्चाएं इस बात की भी हैं कि केरल के वायनाड से चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी वहां मतदान होने के बाद अमेठी से भी पर्चा भर सकते हैं। राहुल गांधी 2019 का लोकसभा चुनाव केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से हार गए थे, जो इस बार फिर से अमेठी से चुनावी मैदान में हैं।

बता दें कि देश में 19 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव में 102 सीटों पर वोट पड़ेंगे। 

लोकसभा चुनाव चरण 1 की सीटें

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
अरुणाचल प्रदेश- अरुणाचल प्रदेश पूर्व, अरुणाचल प्रदेश पश्चिम
असम- डिब्रूगढ़, जोरहाट, काजीरंगा, लखीमपुर, सोनितपुर
बिहार- औरंगाबाद, गया, जमुई, नवादा
छत्तीसगढ़-बस्तर
जम्मू और कश्मीर- उधमपुर
मध्य प्रदेश- छिंदवाड़ा, बालाघाट, जबलपुर, मंडला, सीधी, शहडोल
महाराष्ट्र- नागपुर, चंद्रपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, रामटेक
मणिपुर- आंतरिक मणिपुर, बाहरी मणिपुर
मेघालय- शिलांग, तुरा
मिजोरम- मिजोरम
नागालैंड- नागालैंड
पुडुचेरी- पुडुचेरी
राजस्थान- गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर
सिक्किम-सिक्किम
तमिलनाडु -तिरुवल्लूर, चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरंबुदूर, कांचीपुरम, अराक्कोनम, वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, अरणी, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नमक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोलाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली, पेरम्बलुर, कुड्डालोर, चिदम्बरम, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थूथुकुडी, तेनकासी, तिरुनेलवेली, कन्नियाकुमारी
त्रिपुरा- त्रिपुरा पश्चिम
उत्तराखंड-टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोडा, नैनीताल-उधमसिंह नगर, हरिद्वार
उत्तर प्रदेश-पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनोर, नगीना, मोरादाबाद, रामपुर
पश्चिम बंगाल- कूचबिहार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी

Web Title: Robert Vadra expressed desire to enter politics Congress Amethi Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे