मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED के सामने पेश होने पहुंचे प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा, पूछताछ हुई शुरू 

By रामदीप मिश्रा | Published: February 6, 2019 04:01 PM2019-02-06T16:01:11+5:302019-02-06T16:11:51+5:30

मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा मामला कथित रूप से गैरकानूनी तरीके से विदेशों में संपत्तियां रखने से संबंधित है। वाड्रा ने इस मामले में अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली की अदालत की दरवाजा खटखटाया था। अदालत ने उन्हें निर्देश दिया था कि वह केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच में सहयोग करें। 

Robert Vadra arrives at the Enforcement Directorate to appear in connection with a money laundering case | मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED के सामने पेश होने पहुंचे प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा, पूछताछ हुई शुरू 

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED के सामने पेश होने पहुंचे प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा, पूछताछ हुई शुरू 

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में बुधवार (6 फरवरी) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होने के लिए पहुंचे हैं। उनके साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं, लेकिन वे ईडी के दफ्तर के बाहर से वापस लौट आईं और वाड्रा अकेले ईडी के दफ्तर में गए, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी। 

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा मामला कथित रूप से गैरकानूनी तरीके से विदेशों में संपत्तियां रखने से संबंधित है। वाड्रा ने इस मामले में अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली की अदालत की दरवाजा खटखटाया था। अदालत ने उन्हें निर्देश दिया था कि वह केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच में सहयोग करें। 



बताया जा रहा है कि ईडी वाड्रा से लंदन में कुछ अचल संपत्तियों की खरीद और स्वामित्व से संबंधित सौदों के बारे में पूछताछ करेगी। उनका बयान मनी लॉन्ड्रिंग रोधक कानून के तहत दर्ज किया जाएगा। दिल्ली की एक अदालत ने वाड्रा को 16 फरवरी तक अंतरिम जमानत दी है। अदालन ने उन्हें निर्देश दिया है कि वह छह फरवरी को स्वयं उपस्थित होकर जांच में शामिल हों। यह मामला लंदन में 12 ब्रायनस्टन स्कावयर पर 19 लाख पाउंड की संपत्ति की खरीद में कथित रूप से मनी लांड्रिंग जांच से संबंधित है। 

वहीं, बीजेपी ने प्रियंका गांधी वाड्रा के पति राबर्ट वाड्रा को धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय के समन को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था और कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव भ्रष्ट लोगों के ‘‘गैंग (गिरोह)’’ और नरेन्द्र मोदी की पारदर्शी सरकार के बीच है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया था कि वाड्रा को संप्रग सरकार के सत्ता में रहते हुए 2008-09 में पेट्रोलियम और रक्षा सौदों में लाभ मिला।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: Robert Vadra arrives at the Enforcement Directorate to appear in connection with a money laundering case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे