निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस में नशीला पदार्थ खिलाकर तीन महिलाओं के साथ लूटपाट

By भाषा | Updated: September 12, 2021 17:38 IST2021-09-12T17:38:32+5:302021-09-12T17:38:32+5:30

Robbery with three women by feeding them intoxicants in Nizamuddin Express | निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस में नशीला पदार्थ खिलाकर तीन महिलाओं के साथ लूटपाट

निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस में नशीला पदार्थ खिलाकर तीन महिलाओं के साथ लूटपाट

तिरुवनंतपुरम, 12 सितंबर नयी दिल्ली-तिरुवनंतपुरम निजामुद्दीन एक्सप्रेस में रविवार को कथित रूप से नशीला पदार्थ खिलाकर तीन महिलाओं के साथ लूटपाट की गई।

पुलिस ने बताया कि नशीले पदार्थ की वजह से महिलाएं उस स्टेशन पर नहीं उतर सकीं जहां उन्हें उतरना था और वे तब जगीं जब ट्रेन राजधानी तिरुवनंतपुरम पहुंच गई।

रेलवे पुलिस (आरपीएफ) के एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि विजयलक्ष्मी (47) और उनकी बेटी अंजली (20) उत्तर प्रदेश के आगरा से ट्रेन में चढ़ी थी और शक है कि उन्हें तमिलनाडु के सेलम और कोयंबटूर के बीच नशीला पदार्थ खिलाया गया।

उन्होंने बताया, “ एक अन्य महिला अन्य डिब्बे में सफर कर रही थी। उन्हें भी नशीला पदार्थ दिया गया था और उनका नाम भी विजयलक्ष्मी है।”

महिलाओं को यहां जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरपीएफ ने बताया, “यात्रियों ने हमें बताया कि उन्होंने सेलम रेलवे स्टेशन से खाने का सामान खरीदकर खाया था। इसके बाद उन्हें कुछ भी याद नहीं है। मां-बेटी का दो मोबाइल फोन और सोने का कुछ सामान गायब है। तीसरी महिला का फोन गायब है। इन तीनों का इलाज चल रहा है।”

रेलवे पुलिस ने कहा कि उन्होंने पीड़ितों को दिखाई गई तस्वीर के आधार पर गुजरात के हिस्ट्रीशीटर अक्षर बधशर (49) नाम के एक संदिग्ध की पहचान की है।

आरपीएफ ने कहा, “महिलाओं ने संदिग्ध की पहचान कर ली है और हमने रेलवे स्टेशनों और थानों में उसकी तस्वीर भेज दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Robbery with three women by feeding them intoxicants in Nizamuddin Express

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे