दिल्ली के सोनिया विहार में उत्तर प्रदेश के एक निवासी के साथ लूटपाट, तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 21, 2021 18:20 IST2021-12-21T18:20:58+5:302021-12-21T18:20:58+5:30

Robbery with a resident of Uttar Pradesh in Delhi's Sonia Vihar, three arrested | दिल्ली के सोनिया विहार में उत्तर प्रदेश के एक निवासी के साथ लूटपाट, तीन गिरफ्तार

दिल्ली के सोनिया विहार में उत्तर प्रदेश के एक निवासी के साथ लूटपाट, तीन गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार क्षेत्र में एक यात्री को कथित रूप से लूटने के आरोप में एप आधारित बाइक सेवा के एक चालक समेत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इस वारदात के सिलसिले में सोनिया विहार के शुभम मिश्रा, अमित चौहान और अर्जुन को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सोनिया विहार थाने में लूट के संबंध में पीसीआर कॉल आया और फोनकर्ता ने बताया कि बुधवार को उसके भाई आशीष के साथ सोनिया विहार में लूट-पाट हुई है।

आशीष ने बताया कि बुधवार को वह नोएडा में कोई साक्षात्कार देने के लिए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा था और उसने एप आधारित बाइक सेवा से आगे की यात्रा बुक की थी एवं एक चालक उसे ले गया था।

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार आशीष का कहना है कि चूंकि उसे रास्ते की जानकारी नहीं थी तो चालक उसे यमुना नदी के किनारे से ले गया और करीब 45 मिनट बाद उसने किसी मैदान की ओर मोटरसाइकिल मोड़ दी। उसी बीच तीन अन्य व्यक्ति ऑटोरिक्शा से वहां पहुंचे और वे उनकी चीजें लूटकर चंपत हो गये।

अधिकारी के अनुसार जांच के दौरान चालक की पहचान और मोटरसाइकिल के विवरण की पुष्टि के लिए बाइक एप सेवा प्रदाता से संपर्क किया गया। बाद में पुलिस ने मोटरसाइकिल के मालिक का पता लगाया।

पुलिस उपायुक्त (उत्तरपूर्व) संजय कुमार सैन ने बताया कि मोटरसाइकिल के मालिक ने बताया कि उसका छोटा भाई शुभम मिश्रा इस गाड़ी का इस्तेमाल करता है जिसके बाद शुभम को रविवार को शाम छह बजे सोनिया विहार से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उपायुक्त के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक के छात्र शुभम मिश्रा ने बताया कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर यात्री को लूटा, तथा उसकी निशानदेही पर चौहान एवं अर्जुन को भी गिरफ्तार किया गया। उन तीनों के एक और फरार सहयोगी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। उनके पास से एक मोटरसाइकिल, एक चाकू, लूटा गया मोबाइल, एयरफोन आदि बरामद किये गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Robbery with a resident of Uttar Pradesh in Delhi's Sonia Vihar, three arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे