बैंक शाखा से 15 लाख रूपये की लूट

By भाषा | Updated: January 8, 2021 18:35 IST2021-01-08T18:35:07+5:302021-01-08T18:35:07+5:30

Robbery of 15 lakh rupees from bank branch | बैंक शाखा से 15 लाख रूपये की लूट

बैंक शाखा से 15 लाख रूपये की लूट

मुजफ्फरपुर, आठ जनवरी बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थानाक्षेत्र स्थित एक बैंक की शाखा से अपराधियों ने हथियार के बल पर शुक्रवार को 15 लाख रुपये से अधिक की राशि लूट ली। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।

पुलिस उपाधीक्षक (पूर्वी) मनोज पांडेय ने कहा, ‘‘सूचना मिली है कि चार-पांच की संख्या में अपराधियों द्वारा लूट की इस वारदात को अंजाम दिया गया है। सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।’’

पुलिस ने बताया कि सकरा थाने के बरियारपुर पुलिस चौकी अंतर्गत दोनवा इलाके स्थित उक्त बैंक शाखा में लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे लुटेरों को पकड़ने का प्रयास कर रहे एक स्थानीय दुकानदार राजेश साह को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया।

पुलिस ने बताया कि साह को इलाज के लिए सकरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Robbery of 15 lakh rupees from bank branch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे