दादरी में आभूषणों की दुकान में लूटपाट

By भाषा | Updated: June 24, 2021 23:33 IST2021-06-24T23:33:02+5:302021-06-24T23:33:02+5:30

robbery in jewelery shop in dadri | दादरी में आभूषणों की दुकान में लूटपाट

दादरी में आभूषणों की दुकान में लूटपाट

नोएडा, 24 जून उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर जिले के थाना दादरी क्षेत्र में आभूषणों की एक दुकान पर धावा बोलकर बाइक सवार दो बदमाश कथित तौर पर लाखों रुपये के जेवरात व अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश दुकान का शटर बाहर से बंद कर गए।

सहायक पुलिस आयुक्त (दादरी) नितिन कुमार सिंह ने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि घटना दादरी के रेलवे रोड स्थित बॉबी ज्वेलर्स नामक दुकान में हुई। बदमाश जाते-जाते दुकान का शटर बाहर से बंद कर गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है, क्योंकि बदमाश दुकान में रखी नकदी और ढेर सारे अन्य आभूषण छोड़कर चले गए। पुलिस आसपास के लोगों तथा बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: robbery in jewelery shop in dadri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे