जम्मू कश्मीर प्रशासन की वरिष्ठ महिला अधिकारी के साथ दिल्ली में लूट

By भाषा | Updated: October 16, 2021 17:35 IST2021-10-16T17:35:35+5:302021-10-16T17:35:35+5:30

Robbery in Delhi with senior woman officer of Jammu and Kashmir administration | जम्मू कश्मीर प्रशासन की वरिष्ठ महिला अधिकारी के साथ दिल्ली में लूट

जम्मू कश्मीर प्रशासन की वरिष्ठ महिला अधिकारी के साथ दिल्ली में लूट

नयी दिल्ली,16अक्टूबर जम्मू कश्मीर प्रशासन में श्रम उपायुक्त के साथ कथित तौर पर दक्षिण दिल्ली के खानपुर इलाके में ‘ठक ठक’ गिरोह के सदस्यों ने लूट की।

पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 47 वर्षीय अधिकारी वसंत कुंज की रहने वाली हैं। पुलिस ने बताया कि दो-तीन दिन पहले जब वह कार से फरीदाबाद जा रही थीं,तभी स्कूटर सवार दो लोगों ने उन्हें खानपुर टी-प्वाइंट के पास रुकने का इशारा किया और कहा कि वाहन से ईंधन रिस रहा है।

एक वारिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला के कार रोकने पर उनमें से एक ने उनका बैग छींन लिया,जिसमें दो हजार रुपये, एक एटीएम कार्ड और उनका पहचान पत्र था। इसके बाद बदमाश फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि छीना-छपटी में महिला को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Robbery in Delhi with senior woman officer of Jammu and Kashmir administration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे