रोड रेज: ऑटो चालक मुंबई में हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 24, 2020 18:50 IST2020-12-24T18:50:53+5:302020-12-24T18:50:53+5:30

Road Rage: Auto driver arrested for attempted murder in Mumbai | रोड रेज: ऑटो चालक मुंबई में हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार

रोड रेज: ऑटो चालक मुंबई में हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार

मुंबई, 24 दिसंबर उपनगर गोवंडी में सड़क पर तीखी बहस के बाद झगड़ा हो जाने के एक मामले में 34 वर्षीय ऑटोरिक्शा चालक को एक मोटरसाइकिल सवार की कथित तौर पर हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि देवनार पुलिस ने सलमान सैय्यद को गिरफ्तार किया है। वह रफीक नगर का रहनेवाला है। पिछले सप्ताह दोपहिया वाहन सवार किशोर करडक के साथ उसकी बहस हुई थी और उसने अपने वाहन से बाइक सवार को कथित तौर पर कुचलने की कोशिश की थी। बाइकसवार जमीन पर गिर गया था लेकिन उसे इस घटना में चोट नहीं आई।

इस घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने ऑटो नंबर के जरिए ऑटो का पता लगाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Road Rage: Auto driver arrested for attempted murder in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे