नोएडा में प्लास्टिक अपशिष्ट से सड़क बनाने का काम आरंभ

By भाषा | Published: November 26, 2020 11:52 PM2020-11-26T23:52:10+5:302020-11-26T23:52:10+5:30

Road construction started with plastic waste in Noida | नोएडा में प्लास्टिक अपशिष्ट से सड़क बनाने का काम आरंभ

नोएडा में प्लास्टिक अपशिष्ट से सड़क बनाने का काम आरंभ

नोएडा (उप्र), 26 नवंबर नोएडा प्राधिकरण ने ‘स्वच्छ भारत’ अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक के कचरे से नोएडा में सड़क बनाने का काम बृहस्पतिवार से शुरू कर दिया।

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने बृहस्पतिवार को इसे हरी झंडी देते हुए बताया कि सेक्टर 129 में नोएडा- ग्रेटर एक्सप्रेस-वे के समीप 500 मीटर लंबी सड़क प्लास्टिक के कचरे से मॉडल के रूप में बनाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि यह भारत की पहली सड़क होगी जिसे प्लास्टिक कचरे से बनाया जा रहा है। इस सड़क के निर्माण में 35 टन प्लास्टिक कचरे का उपयोग किया जाएगा।

माहेश्वरी ने बताया कि यह कार्य भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Road construction started with plastic waste in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे