मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटना, महिला और उसके दो बच्चों की मौत
By भाषा | Updated: December 12, 2021 19:00 IST2021-12-12T19:00:13+5:302021-12-12T19:00:13+5:30

मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटना, महिला और उसके दो बच्चों की मौत
मुजफ्फरनगर (उप्र), 12 दिसंबर मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे उसपर सवार एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि अफसाना (35), उसके बच्चे अस्मी (12) और अहमद (9) की नैराना गांव में दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि मोटरसाइकिल चला रहे शोएब (38) की हालत नाजुक है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया था। उसे गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।